भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर है. मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ काफी कनेक्टेड रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर कर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं.
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों गोवा में समुंद्र किनारे वैकेशन मना रही हैं और अपनी हॉट फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. अपने हॉट फिगर से एक बार फिर मोनालिसा (Monalisa) ने फैंस का दिल जीत लिया है और उनके फैंस लगातार उनकी फोटोज पर लाइक्स और कमेट्स की बरसात कर रहे हैं.
गोवा में मोनालिसा (Monalisa) एक के बाक एक हॉट पोज देती नजर आ रही हैं. कभी समुंद्र किनारे तो कभी अपने होटल के रूम में मोनालिसा (Monalisa) अपने फैंस को आकर्षित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहीं. इन फोटोज में मोनालिसा (Monalisa) बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके अलग अलग पोज देख फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर शरद कुमार लेकर आ रहे हैं ये नई फिल्म, पढ़ें खबर
इस दौरान मोनालिसा (Monalisa) अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajpoot) के साथ गोवा में खूब मस्ती कर रही हैं और उनकी फोटोज से दिखाई दे रहा है कि वे वहां खूब एंजौय कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Smell The Sea… Feel The Sky … #sunkissed #sunnyday #beach #vibes #beachlover #feelings #goa #diaries
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रिलीज हुआ नया सुपरहिट गाना, मिला धमाकेदार रिस्पॉन्स
इससे पहले भी मोनालिसा (Monalisa) ने अपने कई फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिसे देख फैंस के होश उड़ जाते हैं. मोनालिसा (Monalisa) दिखने में इतनी खूबसूरत है कि कोई भी उन्हें देख दीवाना हो जाता है. आपको बता दें मोनालिसा (Monalisa) टेलीविजन के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के 10वें (Bigg Boss 10) सीजन का भी हिस्सा रह चुकी हैं.