पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बात करें बिग बॉस के बीते सीजन यानी की सीजन 13 (Bigg Boss 13) की तो वह सीजन बिग बॉस के इतिहास का सबसे सफल सीजन रहा था तो ऐसे में फैंस के दिलों में बिग बॉस के अगले सीजन के लिए और भी ज्यादा उम्मीदें जाग गई थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट सारा खान को हुआ कोरोना वायरस, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

फैंस की एक्साइटमेंट का पूरा पूरा ध्यान रखते हुए बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स हर वो मुमकिन कोशिश कर रहे हैं जिससे कि वे आने वाला सीजन इंट्रस्टिंग बना सकें. बिग बॉस फैंस के दिलों में इस समय सिर्फ 2 ही सवाल हैं और वे 2 सवाल ये हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में कौन कौन से कंटेस्टेंट होंगे और दूसरा सवाल ये कि बिग बॉस सीजन 14 कौन सी तारीख से ऑन एयर होने जा रहा है.

इन दो सवालों में से फैंस के एक सवाल का जवाब देने के लिए आ गया है बिग बॉस का नया प्रोमो. जी हां, हाल ही में बिग बॉस (Bigg Boss) के मेकर्स ने कलर्स टीवी (Colors TV) के औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “2020 ki har problem ko chaknachoor karne aa gaya hai #BiggBoss! #BB14 Grand Premiere, 3rd Oct, Saturday raat 9 baje, sirf #Colors par”.

ये भी पढ़ें- इस हॉट टीवी एक्ट्रेस ने किया बिग बॉस 14 में जाने से साफ इंकार, जानें क्या रही वजह

इस प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) फैंस से कहते नजर आ रहे हैं कि, “बोरडम होगा चखनाचूर, टेंशन का उड़ेगा फ्यूज, स्ट्रेस का बजेगा बैंड, होपलेस्नेस की बजेगी पुंगी, अब सीन पलटेगा क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब.” सलमान खान के इस प्रोमो से इतना तो तय है कि बिग बॉस (Bigg Boss) का आने वाला सीजन काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत केस में आई चौंका देने वाली खबर, मर्डर के दौरान हुआ था लाइव टेलीकास्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...