बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद इंडस्ट्री से जुड़ी कई सच्चाईयां सामने आई हैं. जहां एक तरफ सभी को लगता है कि बौलीवुड में खूब पैसा और फेम है तो वहीं दूसरी तरफ सच्चाई कुछ और ही है. खूब सारा पैसा और फेम के साथ साथ इंडस्ट्री में तनाव और डिप्रेशन की भी कोई कमी नहीं है. कुछ बड़े एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने सभी को अपनी मुट्ठी में किया हुआ है जिसकी वजह से जो एक्टर्स किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते उन्हें इन लोगों द्वारा सिर्फ और सिर्फ टौर्चर और बेइज्जती ही मिलती है.
ये भी पढ़ें- 23 साल की हुई ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर, बेस्ट फ्रेंड ने की बर्थडे के दिन शादी
जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने मुंबई वाले घर में खुद को फांसी लगा कर मौत के हवाले कर दिया तभी से लोगों में काफी गुस्सा भर गया है और इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) फैलाने वाले लोगों के जो नाम सामने आए हैं उन में से कुछ नाम है सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leena Bhansali). सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद से हर कोई बस यही मांग कर रहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थे क्योंकि इतना साल काम करने के बावजूद उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री ने अपनाने से इंकार कर दिया था और तो और जो भी उन्हें फिल्में मिलती थी वो किसी बड़े एक्टर या डायरेक्टर के कहना पर उनसे छीन ली जाती थी और किसी स्टार किड (Star Kid) को मिल जाती थी. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इसी मुद्दे पर वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि इंडस्ट्री के लोगों के साथ कुछ जर्नलिस्ट भी मिले हुए हैं जो कि उल्टा सीधा लिख कर ऐसे एक्टर्स को सुसाइड करने या इंडस्ट्री छोड़ने के लिए उकसाते हैं.
ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से उदास हुईं शहनाज गिल, लाइव चैट में कही ये बात
ऐसे में एक और सच्चाई सामने आई है जिसे सुन सभी हैरान रह गए हैं. खबरों की माने तो सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड करने से पहले गूगल (Google) पर अपना ही नाम सर्च किया था और अपने से जुड़े कई आर्टिकल्स भी पड़े थे. सुशांत अपनी टीम से अक्सर मैगजीन और अखबारों में आने वाले आर्टिकल्स पर बात भी किया करते थे. उन्हें हमेशा महसूस होता था कि कोई उनकी इमेज को खराब करने पर तुला हुआ है और इस वजह से वो काफी परेशान रहने लगे थे.
सोशल मीडिया पर भी सुशांत सिंह राजपूत पर कई ऐसे आर्टिकल्स हैं जो कि सच नहीं हैं और फिर भी उन्हें छापा गया है क्योंकि वे सब चाहते थे कि सुशांत अपने आप ही इन सब से परेशान हो कर कुछ गलत कदम उठा ले और वही हआ. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की पूरी सच्चाई सामने आएगी और क्या इस केस में सीबीआई जांच होगी.