बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर जिन्होनें अपनी फिल्मों से हमें खूब मोटिवेट किया, आज वही एक्टर हमारे बीच नहीं रहे. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जिन्होनें ‘काय पो छे’ (Kai Po Che!), ‘छिछोरे’ (Chhichhore), ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) जैसी फिल्मों में अपनी कमाल की भूमिका निभाई है लेकिन ये भी सच है कि उनकी किसी भी फिल्म को कोई अवार्ड नहीं मिला जिससे ये बात साफ होती है कि बौलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें अपनाने से इंकार कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

Receive without pride, let go without attachment. #Meditations

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

यहां तक की उन्होनें अपने बीते कुछ इंटरव्यू में अपने फैंस से ये भी गुजारिश की थी कि उनकी फिल्में जरूर देखें नहीं तो उन्हें इस इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा. इस बात का किसी को अंदाजा भी ना था कि जो चेहरा कैमरे के सामने इतना मुस्कुराता रहता था उस चेहरे के पीछे कितना दर्द छुपा होगा जो वे अचानक से खुदखुशी जैसा बड़ा कदम उठा लेंगे. खबरों की माने तो वे पिछले 6 महीनें से डिप्रेशन के शिकार भी थे.

अगर हम बात करें उनके लुक्स की तो वे दिखने में काफी स्मार्ट और हैंडसम थे लेकिन अगर गौर से उनके फैशन सेंस को देखें तो उनके कपड़ों से ही वे कुछ कहना चाहते थे. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को ज्यादातर टी-शर्टस् पहने ही देखा गया था लेकिन उन टी-शर्ट्स में भी कुछ ना कुछ ऐसा लिखा होता था जो कोई नहीं समझ पाया था, तो चलिए आपको दिखाते हैं उनके कुछ ऐसे ही लुक्स.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: कृति से लेकर श्रद्धा तक, ये एक्टर्स पहुंचे सुशांत के अंतिम संस्कार में

single

जब उनका नाम उनकी को-एक्टर्स के साथ जोड़े जाने लगा तो वे मीडिया के सामने एक ऐसी टी-शर्ट पहने दिखाई दिए जिसमें साफ लिखा था “Comfortably Single”. अब इससे ये साफ जाहिर होता है कि वे नहीं चाहते थे कि उनका नाम किसी भी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाए.

survived

जहां इतनी अच्छी अच्छी फिल्में करने के बाद भी बौलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें नहीं अपनाया और वे अपने आखिरी समय तक स्ट्रगल करते रहे तो उन्हें एक ऐसी टी-शर्ट पहने स्पौट किया गया जिसमें लिखा था “Survived”. इसका मतलब है कि वे अपने बुरे समय में भी स्ट्रौंग रहे लेकिन इंडस्ट्री ने उन्हें ज्यादा स्ट्रौंग ना रहने दिया.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

never-look-back

जहां इतनी मुश्किलें सहन करने के बाद भी उनके चेहरे पर हमेशा हंसी ही रहती थी इस बात से ये पता लगता है कि वे काफी पौजिटिव इंसान थे तभी तो उनकी इस टी-शर्ट पर इतनी पौजिटिव लाइन लिखी थी “Never Look Back”.

fuck-fame

अगर सुशांत सिंह राजपूत की इस टी-शर्ट की बात करें तो इससे साफ जाहिर है कि वे फेम नहींं बल्कि सिर्फ ये चाहते थे कि उन्हें ये इंडस्ट्री अपना लें.

nasa

ये बात तो सब जानते थे कि सुशांत सिंह राजपूत को स्पेस से बेहद प्यार था और खबरों की माने तो उन्होनें चांद तक पर प्लौट ले रखा था. उन्होनें अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि वे एस्ट्रौनौट बनना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

truth

इस टी-शर्ट को ध्यान से देखें तो इसमे ये लिखा है कि “The Truth Will Set You Free” तो इसका मतलब ये है कि पहले से ही उनके दिल में कुछ ऐसी बातें थीं जिसे वे किसी से कर नहीं पा रहे थे और अंत में आकर उन्होनें बिना किसी से कुछ कहे हम सब को अलविदा कह दिया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...