छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगर कोरबा के बुधवारी बाजार में निवासरत एक महिला को इनाम मे एक शानदार “कार” का  झांसा देकर उससे आठ लाख रुपये  की ठगी कर ली गई . महिला की शिकायत पर  पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ धारा 420 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया था पुलिस अधीक्षक जितेन सिंह मीणा के निर्देश पर  चौकी प्रभारी जितेन सिंह यादव मामले की तहकीकात कर रहे थे.

इस दौरान पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य दिल्ली व नालंदा बिहार में छुपे हुए हैं जिसके आधार पर  चौकी प्रभारी सिंह यादव सहित दिल्ली व नालंदा बिहार पहुंचे और ठगी करने वाले संतोष कुशवाहा व शिव शंकर महतो  को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पासबुक एटीएम मोबाइल सिम कार्ड सहित अन्य सामानों को भी  जप्त कर लिया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक  इस मामले का मुख्य सरगना अभी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से खोजबीन में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- गुनहगार पति: भाग 1

टी-शर्ट मंगा कर लूट गई

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में शांतिनगर में रहने वाली सालिमा सोना 47 वर्ष ने अपने बेटे के लिए टी शर्ट ऑनलाइन मंगाई थी. शर्ट की कीमत मात्र छह सौ रुपए थी. डिलवरी होने के बाद महिला को शर्ट पसंद नहीं आई, तो उसने शर्ट को रिटर्न कर दिया.उसे बताया कि चार से 10 दिन के भीतर उसके खाते मेेंं राशि वापस आ जाएगी.

रकम नहीं आने पर महिला ने इंटरनेट में सर्च कर फैक्ट्री क्लब के मोबाइल नंबर  पर सम्पर्क किया। किसी राजेश कुमार ने कहा कि पैसे जल्द मिल जाएंगे. ओटीपी बताना होगा. महिला ने जैसे ही ओटीपी बताया. ओटीपी बताने के बाद अलग-अलग किस्तों मेें उसके खाते से कुल ९९ हजार 997 रुपए गायब हो गए. महिला ने बांकीमोंगरा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

 मोबाइल मंगाया और लुट गए

बेटे के लिए टी शर्ट मंगाकर ठगी का शिकार हुई  महिला वाले मामले को अभी कुछ ही दिन बीते थे की कोरबा जिला के दीपका थाना में फिर एक ठगी का मामला सामने आया . इस बार कंपनी ने सामान आर्डर करने वाले को उसका डेमो भेज दिया. अब ग्राहक उस सामान की वापसी की गुहार कंपनी से लगा रहा है. लेकिन कंपनी की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

ठगी का यह पूरा मामला औनलाइन शौपिंग वेबसाइट क्लब फैक्ट्री से जुड़ा हुआ है. दीपिका के बजरंग चौक शांति नगर के रहने वाले सरफराज अंसारी में क्लब फैक्ट्री से ऑनलाइन मोबाइल का और्डर किया था. कुछ दिन बाद ही उसे मोबाइल की डिलीवरी की गई. लेकिन जब उसने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए. पैकेट के भीतर डेमो मोबाइल रखा हुआ था.

ये भी पढ़ें- 2 लोगों ने की 18 सालों मे 36 हत्याएं!

ग्राहक ने तत्काल इसकी शिकायत क्लब फैक्ट्री के कंपनी कस्टमर केयर सिटी लेकिन उनकी तरफ से सरफराज को गोलमोल जवाब दिया गया. अंततः विवश होकर उसे भी थाने की शरण लेनी पड़ी कुल मिलाकर ऑनलाइन खरीदी करने वाले अनेकों लोग खरीदी करके मानो बुरी तरह फंस गए हैं. एक तरफ औनलाइन खरीदी का मार्केट जोर पकड़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ कुछ मत ले ऐसे सामने आ रहे हैं जो चिंता का सबब बने हुए हैं अच्छा हो ऑनलाइन मार्केटिंग की विश्वसनीयता कायम रखने के लिए कुछ पुख्ता इंतजाम किए जाएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...