धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली एक्टर चंकी पाण्डेय की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. जी हां, गन्ने के खेत में कराये गए एक फोटो शूट के चलते उनका मजाक बनाया जा रहा है. अनन्या पाण्डेय द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए इस फोटो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स किये जा रहें हैं. इसके पहले भी अनन्या पाण्डेय को स्टार परिवार से जुड़े होने के चलते नेपिटिज्म का ताना झेलना पड़ा था.
क्या है फोटो में…
अनन्या नें जो फोटो शेयर की है उसमें वह गन्ने के खेत बीच में खड़ी होकर पोज दे रही हैं. अपने सोशल मीडिया के पेज पर शेयर किये गए इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है पलट #DDLJmoment.. अनन्या की ये फोटो न सिर्फ तेजी से वायरल हुई है बल्कि इस पर यूजर ने कमेंट्स के साथ कई मीम भी बना दिए हैं.
पलट 👋🏻 #DDLJmoment pic.twitter.com/CoYL2SW5MZ
— Ananya Panday (@ananyapandayy) January 13, 2020
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने शेयर की साड़ी में Photo लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल
फैंस ने किए ऐसे कमेंट…
आकाश अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा है की “तेरे पलटने में भी स्ट्रगल दिख रहा है.”
रोमिंग लायन नाम के यूजर नें लिखा “कितना स्ट्रगल करना पडता हें एक स्टार किड को यह पोज देने के लिये. गाड़ी से उतर कर कड़ी धूप में कच्ची सड़क से खेत तक पहुंचना, फिर पसीने को पोछते हुए प्यासे गले से पीछे मुड़ कर देख कर कुछ 20-30 रिटेक के बाद सही पोज देना.” एक ने तो निगेटिव कमेंट करते हुए लिखा- “खाना खाया करो, पैर मे पोलियो हो गया है.”
कितना struggle करना पडता हें एक स्टार कीड को यह pose देने के लिये ..गाडी से उतर कर कडी धूप मे कच्ची सडक से खेत तक पोहोचना फिर पसिने को पोछ ते हुवे प्यासे गले से पिछे मूड देख कर कुछ 20-30 रिटेक के बाद सही pose देना.. plz comment @theskindoctor13
— जंतराजा बारामतीवाले (@mann100786) January 14, 2020
Matching matching 🤔 pic.twitter.com/ndoZKYzPMr
— Pran Baba 🇮🇳 (@PranSaab) January 13, 2020
LOTA KIDHER HAI???? pic.twitter.com/fFB39bG9H9
— Somendra (@i_am_Shivam___) January 13, 2020
ऐसे तो हमारे गाँव मे भैंसे जाती है खेत मे
— Raj Dharmendra (@error_407_error) January 13, 2020
— Nationalist Desi (@NationalistDesi) January 14, 2020
कहा येहमा घुसत बाटू कीरा बिच्छी काट ले घरे भागा जल्दी से
।— प्रताप (@thakuratyendra) January 14, 2020
एक दूसरे यूजर ने ट्रोल किया और लिखा “ये दीपिका की टांग लगा कर क्यों घूम रही हो.”
अभिषेक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है की कौनसा माल फूका है तुमने…..सिद्धांत भी आ रहा है…. Caption killed …..DDLJ seen…
आदित्य विशेन नाम के यूजर ने कमैंट्स किया है की कॉफी विद करण शो में न पहुंच पाने वाले एक साधारण पिता की मेहनकश लड़की भरी धूप में लाचार , अकेले , खेतों में अपने संघर्ष से सफलता की दास्तान लिखती हुई.
कई बार हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार…
अनन्या इधर कुछ दिनों से ट्रोलर्स के ज्यादा निशाने पर हैं. इसका एक कारण यह भी है की उन्होंने अपने नेपोटिज्म से परेशान होकर खुलकर कहा था कि “स्टार किड्स की भी अपनी स्ट्रगल होती है. मेरे पापा ने कभी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में काम नहीं किया वह कभी भी कॉफी विद करण में नहीं गए. मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थी.” हालांकि, इसके बाद अनन्या के समर्थन में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां से इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं. बस इस इंटरव्यू के बाद से अनन्या को लगतार ट्रोल के कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई क्लास
बता दें कि अनन्या ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के अलावा ‘पति,पत्नी और वो’ में भी प्रमुख भूमिका में नजर आ चुकी हैं. उनकी यह फिल्म 86 करोड़ से अधिक कमाकर बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी. वह जल्द ही फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती हुईं नजर आने वाली हैं.