स्टार प्लस के खासा पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की वजह से ही वे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. देखा जाए तो यह समय हिना खान के लिए उनका गोल्डन पीरियड है और वे एक के बाद एक सफलता की सीढियां चड़ती जा रही हैं.

बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं हिना खान…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हाल ही में हिना खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ अपना एक फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वे काफी हौट नजर आ रही हैं. वैसे तो हिना खान अपने हर फोटोशूट की वजह से चर्चा का विषय बन ही जाती हैं लेकिन उनकी इस फोटोज को देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे अपने लुक्स से किसी भी बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया जलवा, देखें हौट फोटोज

लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं फैंस…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इन फोटोज में हिना खान की अदाएं देख कोई भी अपने होश खो सकता है. हिना का हर फोटोशूट इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होता है और उनकी हर फोटो पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं. हिना की इन फोटोज पर भी उनके फैंस लगातार लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर उनकी तारीफ करने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS

कैप्शन में की अपने फिगर की तारीफ…

 

View this post on Instagram

 

Any idiot can drive a straight line, But it takes an expert to handle these curves 😉😉😉 📸 @rishabhkphotography

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इस फोटोशूट में हिना खान नें रेड कलर का वन पीस कैरी किया हुआ है और ऊपर से उनकी अदाएं सचमुच कहर बरसा रही हैं. इन फोटोज के शेयर करते हुए हिना ने अपने फिगर की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा कि,- “Any idiot can drive a straight line, But it takes an expert to handle these curves.”

साल 2020 में दो फिल्मो में आएंगी नजर…

बता दें, हाल ही में हिना खान बिग बौस सीजन 13 में एक गेस्ट के रूप में दिखाई दी थीं जहां उन्होनें सलमान खान और बाकी घरवालों के साथ समय बिताया. हिना खान साल 2020 में दो फिल्मो में नजर आने वाली हैं जिसमें से एक फिल्म का नाम है ‘हैक्ड’ और दूसरी फिल्म का नाम है ‘द कंट्री औफ ब्लाइंड’ तो अब देखने वाली बात ये होगी कि, क्या हिना खान बड़े पर्दे पर भी अपने जलवे बिखेरने में कामयाब हो पाएंगी या नही.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों बिग बौस की इस कंटेस्टेंट ने शेयर की

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...