जी हां यहां बात हो रही है रानू मंडल की जो कभी रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर अपना पेट पालती थीं लेकिन जब सिंगर हिमेश रेशमिया की नज़र रानू मंडल की आवाज पर पड़ी तो उन्हें अपने फिल्म में गाना गाने का ऑफर दिया और इस का छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.रानू मंडल की आवाज लता मंगेशकर से कंपेयर की जा रही है उनकी आवाज में लोगों को वही जादू नज़र आ रहा है जो लता मंगेशकर जी की आवाज में है। भले ही रानू मंडल को सफलता देर से मिली लेकिन मिली तो और पहचान मिलते ही वो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला हैं इस वक्त…इस वक्त लाखों लोगों ने उनके वीडियो को लाइक किया है और उनके आवाज की तारीफ भी कर रहें हैं। अभी हाल ही में रानू मंडल जी के एक और गाने का छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर आया है.

ये भी पढ़ें- रानू मंडल को सलमान खान देंगे आलीशान घर

सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल के लिए जो किया,उनको अपने फिल्म में गाने का मौका दिया उनके इस नेकी के काम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है…लेकिन शायद कुछ लोगों को दूसरों का मज़ाक बनाने में बड़ा मजा आता है. सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स बन कर पोस्ट हो रहें तो कोई टिकटॉक बनाकर पोस्ट कर रहा है जिसमें कोई रानू मंडल बना है तो कोई हिमेश रेशमिया. उनका इस तरह से मज़ाक बनाया जा रहा है जैसे खुद तो बहुत नेकी का काम किया है.ऐसे मीम्स बनाकर पोस्ट करके सिंगर हिमेश रेशमिया का तो मज़ाक बनाया ही है साथ रानू मंडल जी की गरिमा को भी ठेस पहुंचाने का काम किया है.

अगर आप खुद कुछ नहीं कर सकतें तो आपको किसने हक दिया है कि आप किसी का मज़ाक बनाओ…..और कोई भी हो सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर किसी का मज़ाक बनते देर नहीं लगती है और अगर इस तरह के वीडियो हों तो लोग रिएक्ट करने में भी देरी नहीं लगाते.रानू मंडल ने भला किसी का क्या बिगाड़ा है जो लोग इस तरह की वाहियात हरकत करने पर उतर आए.क्या गाना गाना इतना बड़ा गुनाह है या फिर वो कोई बड़ी सिंगर नहीं है इसलिए मज़ाक बनाया या फिर वो गरीब हैं इसलिए मज़ाक बनाया गया….

ये भी पढ़ेंलता मंगेशकर के गाने ने दी इस महिला को नई पहचान, 

आप खुद सोचिए भला ऐसे लोगों को क्या कहा जाए जो इस तरह की नीच हरकत करने पर बाज़ नहीं आते….रानू मंडल जैसे ऐसे हजारों लोग होंगे, लेकिन इस दुनिया में ऐसे भी कई लोग हैं जो किसी की मेहनत और उसकी शोहरत का मज़ाक बनाकर दुनिया के सामने रखते हैं..ऐसे लोगों को सद्बुद्धी कब आएगी भगवान ही जाने…लेकिन ऐसे लोगों को सबक सिखाने की बहुत ही जरूरी हैं ताकि फिर आगे किसी और का इस तरह से मज़ाक न बना सकें क्योंकि किसी का मज़ाक बनाना आसान है लेकिन जब खुद पर बीतती है तब समझ में आता है…..रानू मंडल को आज हर कोई जानता है और उनकी आवाज किसी वरदान से कम नहीं है….

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...