सपना चौधरी हरियाणवी डांसर हैं साथ ही बिग बौस में भी नजर आ चुकी हैं. एक वक्त ऐसा था जब सपना को एक स्टेज शो के लिए मात्र तीन हजार रुपये ही मिलते थे और एक वक्त आज का है जब सपना को मुह मांगी कीमत मिलती है..शायद ये उनका अंदाज और उनकी मुस्कान का ही कमाल है जिसने सपना चौधरी को बहुत ही कम समय में उंचाइयों तक पहुंचा दिया,नेम और फेम हांसिल किया है. चर्चे तो तब भी हुए थे जब सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हुई थीं.कहा जाता रहा है कि सपना चलीं नेता बनने लेकिन सपना एक कलाकार हैं और वो क्या पहनेंगी,क्या करेंगी और कैसे भक्ति करेंगी इस बात का फैसला भला ये साधु-संत कैसे कर सकते हैं?
ये भी पढ़ें- भोजपुरी डांसर संभावना सेठ की टिक टोक पर वापसी,
उनकी अपनी भक्ति है वो चाहे जैसे अपनी भक्ति कर सकते हैं लेकिन किसी कलाकार की कला को गलत कहना या उस पर टिप्पणी करना कहीं से भी सही नहीं लगता है. आप ही बताइए भला कौन सा सपना कम कपड़ों में नाचती हैं? आपको बता दूं कि “भोला नाचे जिग-जैक” सांन्ग में सपना के वेस्टर्न कपड़ों पर सवाल उठाने के साथ-साथ इस गाने की लिरिक्स पर भी सवाल उठाया है साधु-संतों ने जबकि वेस्टर्न कपड़े होने के बावजूद भी कहीं से भी वल्गर्नेस नहीं झलकती है. सपना पर अक्सर ही कोई न कोई कंट्रोवर्सी होती रहती है. कभी उनके स्टेज शो को लेकर…कभी उनके गानों को लेकर,बिग बॉस में भी काफी हंगामें हुए हैं साथ ही नेता गिरी करने निकली सपना तब भी ट्रोल हो गईं,जब उन्होंने बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया. सपना के आज कल बहुत से नए गाने आए हैं.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा-
जिनमें ये सपना का नया अवतार है और ये अवतार अब साधु-संतों को नागवार गुजरा है और इसके चलते ही साधुओं ने सपना का करैक्टर सर्टिफिकेट सेट कर दिया. आज सपना के पास नेम-फेम के साथ इज्जत भी है…वो कई इंटरव्यू दे चुकी हैं और अपनी लाइफ को अपने ही अंदाज में जीने वाली महिला हैं. लेकिन शायद कुछ लोगों को उनकी निजी जिंदगी में कुछ ज्यादा ही इंटरेस्ट है. हालांकि सपना के इस नए गाने से भले ही साधु-संत नाराज हों लेकिन न्यू जेनरेशन को सपना का ये गाना और अंदाज दोनों ही भा रहा है.इस गाने को यूट्यूब पर काफी बार देखा जा चुका है और उतने ही लाइक और पॉजिटिव कमेंट भी मिल रहे हैं,लेकिन सपना की ये कंट्रोवर्सी आगे कहां तक जाएगी ये कहना थोड़ा मुश्किल है.