मगर हाल ही में आई फिल्म ‘‘सुपर 30’’के एक गीत में रितिक रोशन के साथ नजर आ रही अदाकारा करिश्मा शर्मा ऐसा नहीं मानती हैं. वह तो सोशल मीडिया को बहुत ही फायदेमंद बताती हैं.फिल्म ‘‘सुपर 30’’ के प्रदर्शन के बाद जब करिश्माशर्मा से हमारी एक्सक्लूसिब मुलाकात हुई, तो सोशल मीडिया की चर्चा चलने पर उन्होंने कहा-

‘‘मेरे लिए सोशल मीडिया बहुत लाभप्रद साबित हो रहा है. सोशल मीडिया से मेरे करियर को भी फायदा हो रहा है.हम सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजों को प्रमोट करते हैं. अब जब कि मैं अच्छे चुनौतीपूर्ण किरदारों को पाने के लिए इंतजार करना चाहती हूं, तो मैं इस बात को सोशल मीडिया से लोगों तक पहुंचा सकती हूं. इस इंतजार के दौरान मैं अपनी किसी पोषाक, अपने डांस के किसी फार्म को प्रमोट कर रही हू या घूमने जा रही हूं. मैं    मालदीव घूमने गयी, मेरी यह ट्पि ‘स्पांसर्ड ट्पि’थी. सारा खर्च वहां की सरकार ने उठाया था. मुझे एक दुनिया देखने का मौका मिला. तो मुझे सोशल मीडिया से कई तरह के अवसर मिल रहे हैं.’’ विदेशों में घूमने व अच्छे कपड़े पहनने का अवसर

करिश्मा शर्मा आगे कहती हैं-ं

‘‘सोशल मीडिया की लोकप्रियता के चलते हुए विदेषों में घूमने अच्छे अच्छे कपडे पहनने के मौके मिल रहे हैं, मेरी एक सहेली तो टोवेल ब्लौगर है. वह तो फ्रांस,प्राग सहित कई जगह मुफ्त में घूम कर आ चुकी है. किश्वर मर्चेंट भी कई देषों की स्पांसर्ड ट्पि कर चुकी हैं. अब तो टीवी सीरियल और वेब सीरीज में भी कलाकारों को यह देखकर काम मिल रहा है कि इंस्टाग्राम पर उनके फौलोवर्स कितने हैं?’’

ये भी पढ़े-  न्यूयौर्क में नौकरी छोड़कर ‘द औफिस’ पहुंचे ‘चड्डा जी’, 

ज्यादा एक्सपोज नहीं

करिश्मा कहती हैं-

‘‘पर मैं अपने आपको बहुत ज्यादा एक्सपोज नहीं करती. क्योंकि मेरा मानना है कि कलाकार अपने बारे में जितनी मिस्ट्री बनाकर रखेगा, उतना ही लोग उसकी फिल्म को देखने जाएंगे. इसीलिए मैं रियालिटी शो नहीं करती. सोशल मीडिया पर हम सीमित चीजें ही डालते हैं.’’

सोशल मीडिया के फायदे ही फायदेः

सोशल मीडिया के फायदे गिनाते हुए करिश्माशर्मा कहती हैं-ं ‘‘सोशल मीडिया हमें फायदा देता है.यदि आप किसी को नही पहचानते हैं,तो आप सोशल मीडिया में उसे तलाश कर उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं.विदेश में रहने वाली कैली जेन्नर के 144 मिलियन फौलोवर्स हैं.उसका अपना प्रायवेट जेट है. उसने यह सारा पैसा सोशलमीडिया से ही कमाया है.मेरी नजर में पैसा कमाने के लिए सोशल मीडिया बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. ’’

हौट बौडी के चलते हौट इमेज

करिश्माशर्मा स्वयं सोशल मीडिया व इंस्टाग्राम पर जिस तरह की तस्वीरें पोस्ट करती हैं,उसी के चलते उनकी ईमेज हौट व सेक्सी बनी हुई है,जबकि वह इस ईमेज के विपरीत किरदार निभना चाहती हैं. इस पर करिश्मा शर्मा कहती हैं-

‘‘मैंने जान बूझकर अपनी हौट व सेक्सी इमेज बनाने के लिए इस तरह की तस्वीरें नहीं डाली. अब मैं पिछले दिनों मालदीव घूमने गयी थी. मालदीव में आपने किसी को सलवार सूट पहने हुए देखा है?

तो जब मैं मालद्वीप घूमने जाउंगी,तो वहां के बीच पर बिकनी ही पहनूंगी. स्वाभाविक तौर पर वही तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालूंगी. अब यदि मेरी बौडी हौट है, तो बिकनी वाली तस्वीरों में मैं हौट लगूंगी. इसमें मेरा क्या दोष?’’

वह आगे कहती हैं-ंउचय‘‘तमाम अभिनेत्रियां जहां घूमने जाती हैं,वहां की तस्वीरें डालती हैं.मेरी सम-हजय में यह नहीं आता कि लोगों को क्यों लगता है कि मैं अपनी हौट बौडी या अपने सेक्सी होने को प्रमोट करती हूं. मैं फिर से यही कहूंगी कि मैं जान बूझकर या किसी सोची सम-हजयी योजना के तहत अपने आपको हौट या सेक्सी प्रचारित नहीं कर रही हूं. बहरहाल,मैं तो अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हूं, जिससे लोगों को लगे कि मैं कुछ और भी कर सकती हूं.’’

ये भी पढ़ेEx-गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी में यूलिया के साथ पहुंचे 

मूलतः पटना निवासी करिश्मा शर्मा ने 2013 में सीरियल‘‘पवित्र रिश्ता’’से अभिनय करियर की शुरूआत की थी. बाद में ‘प्यार तूने क्या किया’,‘यह है मोहब्बतें’,‘लव बाय चांस’,‘आहत’, ‘सिलसिला प्यार का’सीरियलों में अभिनय किया. 2015 में फिल्म‘प्यार का पंचनामा 2’में छोटा सा किरदार निभाया.पर उन्हे असली पहचान मिली 2017 में वेब सीरीज‘‘रागिनी एमएमएस रिटर्न’’से.फिर वह वेब सीरीज ‘हम-ंउचयआई एम बिकाज आफ अस’में नजर आयी.2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘होटल मिलन’ व 2019 में प्रदर्शित फिल्म ‘फंसते फंसाते’ में वह मेनलीड में नजर आयी. अब वह रितिक रोशन की फिल्म ‘‘सुपर 30’’में महज एक गाने ‘‘पैसा’’ में नजर आयीं.इन दिनों वह सोहम शाह के निर्देशन में वेब सीरीज ‘‘फिक्सर’’कर रही हैं,जिसमें उनके साथ तिग्मांषु धुलिया,शब्बीर अहलूवालिया और माही गिल हैं.

 

Edited By- Neelesh Singh Sisodia 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...