जसबीर जस्सी के 1988 के लोकप्रिय गीत ‘‘दिल ले गयी कुड़ी’’को 2017 में फिल्म‘‘स्वीटी वेड्स एनआर आई’’ में रीक्रिएट किया गया था और अब 2 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘‘खानदानी शफाखाना’’में जसबीर के गीत‘‘कोका’’को रीक्रिएट किया गया है. इस बार ‘कोका’को रीक्रिएट किया है संगीतकार तनिस्क बागची ने. जबकि गाया है जसबीर जस्सी ने ही. सूफी संगीतज्ञ पूरण शाह कोटी और वीएस जोली से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेने वाले जसबीर जस्सी बचपन में ही हारमोनियम बजाने लगे थे. पंजाब के गुरूदासपुर में जन्में जसबीर जस्सी ने उस्ताद षौकत अली खान व बाबा कश्मीरा सिंह जी से भी संगीत की शिक्षा हासिल की. जसबीर जस्सी का पहला पंजाबी संगीत अलबम ‘‘चन्ना वी तेरी चाननी’’1993 में आया था. उसके बाद ‘‘बल्ले बलबीरो बल्ले’’,‘‘दिल ले गयी’’,‘‘कुड़ी कुड़ी’, ‘‘निशानी प्यार दी’’, ‘‘जस्त जस्सी’’, ‘‘मुखड़ा चन्न वरगा’’, ‘‘अख मस्तानी’’, ‘ब्लैक विथ द बैंग’’, ‘शहीद भगत सिंह’’,  ‘‘सावन’’, ‘‘शुभान अल्लाह’’और ‘‘तेरी याद’’ उनके बहु चर्चित संगीत अलबम हैं.पंजाबी फिल्म‘मेल करा दे रब्बा’और ‘मुंडे यू के दे’ के गीतों ने तो लोकप्रियता के परचम लहराए. बौलीवुड में उन्होंने 2011 में प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘पटियाला हाउस’’में गीत ‘‘लौंग द लश्कारा’’ गाकर शुरूआत की. जिसने संगीत जगत में एक नए इतिहास को रचा था. उसके बाद तनूजा चंद्रा निर्देशित फिल्म ‘‘होप एड ए लिटिल सुगर’में गीत ‘माहिया’गाया.

इसके बाद फिल्म‘‘दोबारा’के लिए गीत ‘‘प्यार मेरे नु’ को लिखने के साथ संगीत से संवारा और स्वरबद्ध भी किया. जसबीर जस्सी सिर्फ संगीत तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने अभिनय भी किया है. पंजाबी फिल्म ‘खुशिया’ में टिस्का चोपड़ा, कुलभू-ुनवजयाण खरबंदा व रमा विज के साथ अभिनय किया.फिल्म‘हीर रां-हजया’में गेस्ट अपियरेंस किया.पंजाबी टीवी पर रियालिटी शो के जज बनकर आए.इतना ही नही जसबीर जस्सी ने 2012 में ‘कान्स इंटरनेषनल फिल्म फेस्टिवल’मे भी संगीत की परफार्मेंस दी थी. हाल ही में मुंबई में जसबीर जस्सी से रीक्रिएटेड गीत ‘‘कोका’’ के अलावा संगीत में फैली हुई गंदगी सहित कई मुद्दों पर एक्सक्लूसिब बातचीत हुई. जो कि इस प्रकार रही....

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...