बौलीवुड के खेल बड़े निराले हैं. आज अर्श पर तो कल फर्श पर. कभी सुपरस्टार माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘सैलाब’ में हीरो बने हैंडसम आदित्य पंचोली आज एक ऐसे अनजाने डर में जी रहे हैं जिस ने उन की रातों के नींदें हराम कर दी हैं. कौन लाया है आदित्य पंचोली की शांत जिंदगी में यह सैलाब?
कंगना ने उड़ाई नींद…
उस इनसान का नाम है कंगना राणावत, जो फिलहाल सिल्वर स्क्रीन की क्वीन हैं और जब बड़े परदे पर तलवार उठाती हैं तो झांसी की रानी बन जाती हैं. निजी जिंदगी में भी कंगना दूसरों की साथ लोहा लेने में पीछे नहीं हटती हैं, फिर चाहे वह सैफ अली खान हों या करन जौहर. आलिया भट्ट हों या वरुण धवन.
कंगना राणावत जब बौलीवुड में अपना नाम कमाने आई थीं तब ऐसा माना गया था कि आदित्य पंचोली ने उन की मदद की थी. इस हद तक कि बाद में उन दोनों के अफेयर के रंगीन परचे तक छपने लगे थे. आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने तो यह भी डंके की चोट पर कहा है कि आदित्य पंचोली और कंगना राणावत के बीच साढ़े 4 साल तक डेटिंग का चक्कर चला था.
बौलीवुड गौसिप के मुताबिक इन दोनों का रिश्ता ठीक चल रहा था लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि इस में दरार आ गई. ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. कंगना ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था. फिर खबर आई कि आदित्य पंचोली ने कुछ दिन पहले कंगना राणावत के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन अब आदित्य पंचोली को एक डर बारबार सताने लगा है कि कंगना राणावत उन को रेप के झूठे केस में फंसा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- एकता कपूर की “रागिनी” का मालदीव वेकेशन, देखें फोटोज
आदित्य को ‘फेक’ रेप केस का डर…
खुद पर कोई आंच न आए इस लिहाज से आदित्य पंचोली ने गुरुवार, 30 मई को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कंगना राणावत और उन के वकील रिजवान सिद्दीकी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई जिस में कहा गया है कि आदित्य पंचोली को डर है कि उन्हें ‘फेक’ रेप केस में फंसाया जा सकता है और इसलिए वे पुलिस के पास आए हैं.
मामला इतना ही नहीं है. इस से पहले आदित्य पंचोली ने आरोप लगाया था कि रिजवान सिद्दीकी ने उन्हें कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला वापस लेने के लिए कहा था और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर रेप का केस कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गरमी में दिखा ‘Bigg Boss’ की एक्स कंटेस्टेंट का हौट अवतार
कंगना और रंगोली के खिलाफ एक्शन की मांग…
अपने पक्ष को और मजबूत करने के लिए आदित्य पंचोली ने पुलिस के सामने एक वीडियो भी पेश किया जिस में कथिततौर पर रिजवान सिद्दीकी उन्हें रेप केस की धमकी देते दिखाई दे रहे हैं और इसी वजह से आदित्य पंचोली ने पुलिस से रिजवान सिद्दीकी, कंगना राणावत और उनकी बहल रंगोली चंदेल के खिलाफ तुरंत और सख्त एक्शन लिए जाने की मांग की है.
अब कौन किस के खिलाफ साजिश रच रहा है या झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, पर फिलहाल तो आदित्य और कंगना का मामला ऐसा ‘हौट केक’ बना हुआ है, जिस पर पहली छुरी किस की पड़ेगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
ये भी पढ़ें- ‘हेट स्टोरी’ गर्ल का हौट बिकनी अवतार, देखें फोटोज