छोटे परदे की कोमोलिका यानी हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार एन्ट्री की. सोशल मीडिया पर सभी ने उनकी ड्रेसस की बेहद तारीफ की,  उनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल का बौलीवुड की सभी एक्ट्रसेस को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इन सब के बीच छोटे परदे की इस बहुरानी ने विदेश में खूब वहवाही बटोरी. हिना ने इस खास मौके के लिए इंटरनेशलन डिजाइनर जायद नाकड़ को चुना.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर उड़ा सोनम, दीपिका और ऐश्वर्या का मजाक

हिना की ड्रेस

हिना खान पहले दिन सिल्वर कलर की  ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. सोशल मीडिया पर उनके फैंस  ने इस लुक को काफी  पसंद किया. हिना ने जायद नाकड़  का सिल्वर कलर का सिमरी गाउन पहना था. जिसमें वो बेहद कौन्फिडेंट नजर आ रही थीं. रेड कारपेट पर वौक करते हुए हिना खान ने अलग-अलग अंदाज में पौज दिए.  वही दूसरे दिन हिना परपल कलर की ड्रेस में नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

#Cannes2019

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

ये भी पढ़ें- सोफी चौधरी ने शेयर की बिकिनी में फोटोज, लोगों ने 

हिना की हेयरस्टाइल

हिना खान की हेयरस्टाइल को भी खूब पसंद किया गया. उन्होंने अपने बालों का बन बनाया हुआ था और कुछ घुंघराली लटें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं. हिना खान ने पिंक कलर की न्यूड लिपस्टिक लगा रखी थी. जो हमेशा कि तरह उनको एक ऐलिगेंट लुक दे रही थी.

 

View this post on Instagram

 

Day 3 @festivaldecannes

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

 

ये भी पढ़ें- लाल बालों में नजर आईं बिग बौस फेम जसलीन, फोटोज 

फिल्म को प्रमोट करने पहुंची हिना

हिना खान अपनी आने वाली फिल्म “लाईनस” को प्रोमोट करने कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची थी. इसके साथ ही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया, जिसमें हिना इंडियन लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म प्रमोशन इवेंट में हिना ग्रीन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी.

छोटे परदे की क्वीन

बता दें हाल ही में हिना खान ने ‘कसौटी जिंदगी की 2’  शो किया था. जिसमें उन्होंने कोमोलिका का किरदार निभाया. हिना का ये लुक फैन्स को बहुत पसंद आया और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ शो टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया. हालांकि हिना ने अपनी अपकमिंग फिल्म के चलते शो से ब्रेक ले लिया है और इस समय हिना अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हिना खान ने बिग बौस में अपनी पारी से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी, उनका अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...