रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के इश्क के चर्चे आए दिन सुनने को मिलते हैं. कई पब्लिक प्लैटफौर्म पर भी दोनों ने खुल कर अपने रिश्ते के बारे में बोला है. पर ऐसा लग रहा है कि आलिया पर रणबीर का कुछ ज्यादा ही खुमार छाया हुआ है. प्यार में आलिया इस कदर डूबी हुई हैं कि वो अपनी सुधबुध सब खो बैठी हैं. शायद यही वजह है कि आलिया सबके सामने वरुण धवन को रणबीर बुला बैठीं.

हाल ही में आलिया अपने फिल्म ‘कलंक’ का प्रमोशन करने एक प्रोग्राम में पहुंची. इस कार्यक्रम में वरुण, सोनाक्षी और आदित्य रौय कपूर भी शामिल थे. इसी बीच एक सवाल जवाब के दौरान आलिया ने वरुण धवन का नाम लेने की जगह रणबीर कपूर का नाम ले बैठी. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आलिया वरुण को रोक कर कुछ बोलने कोशिश करती दिख रही हैं.

ये भी देखें : प्रेग्नेंसी में गोल्फ खेल रहीं एमी जैक्सन, देखें वीडियो

तस्वीरें जरूर देखें : पति के साथ हौट वर्कआउट करती दिखीं ‘चंद्रमुखी चौटाला’

वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया ने जैसे ही रण….बोला, वरूण ने तुरंत बात संभाल ली और आलिया से कहा कि वो इस बारे में बात न करें. फिर क्या था आलिया के साथ बैठे वरूण, सोनाक्षी और आदित्य ने मिल कर उनकी टांग खिंचाई करनी शुरू कर दी. इस पर आलिया शर्म के मारे लाल हो गई थी.

edited and improvised by Shubham

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...