बौलीवुड सेलिब्रिटीज अक्सर अपने वेकेशन्स के लिए विदेशों का रुख करते हैं. इसी बीच फरहान अख्तर भी अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ छुट्टियां मनाने मेक्सिको जा पहुंचें. छुट्टियां इंजौय करते हुए उनकी एक फोटो वायरल हो गई है. जिसमें फरहान और शिबानी रोमांटिक पोज में दिख रहे हैं. मेक्सिको बीच की इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. दोनों समुद्र की लहरों के बीच काफी मस्ती कर रहे हैं. तस्वीर में शिबानी बिकनी में हैं तो वहीं फरहान शौर्ट्स में हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले भी दोनों की इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. मिली जानकरी के अनुसार, इनकी ये तस्वीर फरवरी की है. जब शिबानी दांडेकर एक्टर फरहान अख्तर का जन्मदिन मनाने मेक्सिको गए हुए थे. वैसे आपको बता दें, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर कभी भी अपने प्यार को किसी से नहीं छुपाया. देखें ये वायरल तस्वीर-

ये भी देखें : देखिए मालदीव में छुट्टियां मना रही मलाइका की हौट फोटोज

 

View this post on Instagram

 

As long as I have you As long as you are I’ll never be lost Shine on beautiful star ☀️❤️ @shibanidandekar love you loads

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

ये भी देखें : देखिए दिशा पाटनी का हौट अवतार

इस फोटो के कुछ ही देर बाद फरहान ने अपने पेट के साथ फोटो शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

Jimbo ❤️ #jimstagram #doglover #takeapaws

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...