वैसे तो बौलीवुड हर रोज किसी न किसी वजह से सारी दुनिया में चर्चा का विषय बना रहता है. सभी प्रशंसक अपने प्रिय कलाकार के निजी जीवन के बारे में कुछ न कुछ जानने के इच्क्षुक होते हैं.

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बौलीवुड की कुछ बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारें में उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.

श्रीदेवी

बौलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने तो सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा था की वो शादी से पहले प्रेंग्नेंट थीं. श्रीदेवी ने जब बोनी कपूर से शादी की थी वो प्रेग्नेंट थीं. श्रीदेवी और बोनी ने 1996 में शादी की और कुछ महीने बाद ही श्री ने बड़ी बेटी जाह्नवी को जन्म दिया. आज जाह्नवी स्टार पुत्रियों में सबसे ज्यादा पौपुलर हैं.

महिमा चौधरी

दूसरा नाम है महिमा चौधरी का. महिमा ने साल 2006 में एक निजी शादी समारोह में बौबी मुखर्जी के साथ शादी की. कुछ रिपोर्टर्स का कहना है कि वे उस वक्त प्रेग्नेंट थी. शादी के कुछ ही महीने बाद महिमा चौधरी ने बेटी को जन्म दिया और इस खबर ने सभी को सकते में डाल दिया था.

कोंकणा सेन शर्मा

हाल ही में, अपने डिवोर्स के लिए खबरों में रहीं कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2010 में अपने घर पर एक निजी समारोह में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी. रणवीर और कोंकणा काफी लंबे वक्त से एक साथ थे. 2011 में कोंकणा ने बेटे को जन्म दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कोंकणा ने प्रेग्नेंसी की वजह से ही जल्दबाजी में शादी की थी. हालांकि, कोंकणा ने इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया है.

अमृता अरोड़ा

अमृता अरोड़ा ने 2009 में बिजनसमैन शकील से शादी की थी. ख़बरों की मानें तो अमृता के बारे में भी यही कहा जाता है कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. शादी के बाद उन्होंने यह घोषणा करने में तनिक भी देरी नहीं की कि वो मां बनने वाली हैं.

नीना गुप्ता

बौलीवुड और टीवी की फेमस नीना गुप्ता एक जाना पहचाना नाम है. नीना गुप्ता को उनके उस कठोर फैसले के लिए भी जाना जाता है, जब उन्होंने मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप के चलते हिम्मत दिखाकर शादी से पहले मां बनने का फैसला किया था. उन्होंने शादी से पहले 1989 में बेटी मसाबा को जन्म दिया.

सारिका

दक्षिण के सुपरस्टार कमल हासन के साथ एक्ट्रेस सारिका का अफेयर था. कमल हासन की पहले शादी हो चुकी थी. अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद कमल हासन सारिका के साथ रहने लगे और इसी दौरान खबर आई कि सारिका प्रेग्नेंट हैं. 1986 में सारिका ने बेटी श्रुति हासन को जन्म दिया और फिर 1988 में शादी कर ली.

सेलिना जेटली

मिस इंडिया रहीं सेलिना जेटली शादी से पहले ही अपने पति पीटर हाग को डेट कर रही थी. रिपोर्ट्स की माने तो जेटली शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी. 2012 में उन्होने जुड़वां लड़कों को जन्म दिया. पीटर दुबई के एक होटल से जुड़े हैं. बहरहाल, मां बनना कहते हैं कुदरत का सबसे हसीं तोहफा है और इस तोहफे की कद्र दुनिया करती है!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...