बौलीवुड में आए दिन कोई ना कोई अभिनेत्री अपने हौट अवतार को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. खास तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में शोहरत व नाम कमाने के लिए वो इस तरह का बोल्ड अवतार अपनाती हैं. वे अक्सर ही अपने बोल्ड अवतार से सोशल मीडिया पर छाए रहना पसंद करती हैं. इन हौट और बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में अब एक और नाम शामिल हो गया है. यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि ‘बा बा ब्लैक शिप’ फेम अभिनेत्री नताशा सूरी है.
इन दिनों नताशा सूरी अपने हौट फोटोशूट के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. मिस इंडिया रह चुकीं नताशा सूरी का हौट फोटोशूट आजकल इंटरनेट पर हर तरफ छाया हुआ है. बता दें कि नताशा ने हाल ही में एक बेहद ही बोल्ड फोटोशूट कराया है. अपने इस फोटोशूट की तस्वीरें नताशा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटोशूट में डार्क ब्यूटी नताशा सूरी टौपलेस नजर आ रही हैं. वे इस लुक में बेहद ही सेक्सी नजर लग रही हैं. नताशा का ये सेक्सी और हौट अवतार को फोटोग्राफर कौस्तुब कांबले ने अपने कैमरे में कैद किया है.
बता दें कि हाल ही में नताशा सूरी बंजी जंपिंग के दौरान घायल हो गई थीं. हादसे के बाद से उन्हें अगले 24 घंटे तक अस्पताल में अंडर औब्जर्वेशन रखा गया. नताशा सूरी के साथ यह हादसा इंडोनेशिया में हुआ था. दरअसल, नताशा इंडोनेशिया में थीं. इसी बीच उन्होंने बंजी जंपिंग करने की सोची और अचानक उनकी रस्सी टूट गई और उनका बैलेंस बिगड़ गया. नीचे झील होने की वजह से वह पानी में जा गिरी और उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं आईं.