सुपर स्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिलम ‘शेर सिंह’ में भोजपुरी स्‍क्रीन की खूबसूरत आइटम गर्ल ग्‍लोरी मोहन्‍ता और अभिनेता अशोक समर्थ धमाल करते नजर आयेंगे। निर्देशक शशांक राय ने ग्‍लोरी और अशोक पर एक कमाल का गाना फिल्‍माया है. यह गाना इस साल की सबसे बड़ा आइटम नंबर होगा. इसमे ग्‍लोरी ने सेट पर ऐसे ऐसे सीन शूट किये हैं, जिससे सेट पर मौजूद लोग भी देखकर दंग रह गये.  डांस मास्‍टर रिकी गुप्‍ता ने दोनों को अपने इशारों को नचाया है.

item song of movie sher singh

अशोक समर्थ भी अपनी भूमिका में बेहद शानदार लग रहे थे. उन्‍होंने भी म्‍यूजिक बीट पर ग्‍लोरी के साथ जमकर ठुमके लगाये. इस गाने में दोनों की केमेस्‍ट्री बेहद हसीन और सिजलिंग लग रही थी. बाद में ग्‍लोरी ने कहा कि वे अपने काम को फौर ग्रांटेड नहीं लेती हैं और पूरे कमंटिमेंट के साथ इसे पूरा भी करती हैं. फिल्‍म ‘शेर सिंह’ बेहद शानदार फिल्‍म है. इसमें कई चीजें पहली बार भोजपुरी सिनेमा स्‍क्रीन पर देखने को मिलेगी. इस फिल्‍म का पार्ट बनकर मुझे बेहद खुशी हुई.

item song of movie sher singh

फ़िल्म में बिग बौस फेम संभावना सेठ ने भी अपने लटके झटके और ठुमके फिल्‍म के एक गाने में सुपर स्‍टार पवन सिंह के साथ लगा चुकी हैं. निर्माता निर्देशक शशांक राय का मानना है कि फिल्म 'शेर सिंह' का फर्स्ट लुक फिल्म को जस्टिफाय करता है. संभावना और ग्‍लोरी ने फिल्‍म के यादगार परफौर्मेंस दिया है. फिल्म 'शेर सिंह' की कहानी लीक से हटकर है,इसलिए इसमें दर्शकों को खूब मजा आने वाला है.

फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. फिल्‍म में पवन सिंह, आम्रपाली दुबे के अलावा अशोक समर्थ, संभावना सेठ, ग्‍लोरी मोहन्‍ता, जसवंत कुमार, अजय सूर्यवंशी, राजवीर यादव, मनीष सिंह, विजय ठाकुर, आयुषी तिवारी, स्‍वीटी सिंह, संजय वर्मा, विकास तिवारी और सचिन गिरी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे.  संगीतकार छोटे बाबा हैं, जबकि गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, मनोज मतलबी हैं. इस सुरीले गानों में आवाज इंदु सोनाली, व्यास जी, खुशबू जैन, अलका झा और प्रियंका सिंह की है. को प्रोड्यूसर मनीष सिंह और गायत्री केशवानी हैं. फिल्म की पटकथा वीरू ठाकुर ने लिखी है. डीओपी सुधांशु शेखर, इपी राज वीर, एचओईपी सचिन गिरी हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर ठाकुर विजय और कविता सुनीता क्रिएशन का है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...