Bollywood Latest Updates: गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक अंडरवर्ल्ड ड्रग सिंडिकेट पर पुलिस की जांच के दौरान श्रद्धा कपूर और कई दूसरी फिल्म हस्तियों के साथ नोरा फतेही का नाम सामने आया था. यह सिंडिकेट कथिततौर पर माफिया सलीम डोला चलाता था, जो दाऊद इब्राहिम का सहयोगी बताया जाता है.
इस सिलसिले में नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आप जो भी पढ़ते हैं उस पर यकीन मत कीजिए. ऐसा लगता है कि मेरा नाम एक ईजी टारगेट है. लेकिन मैं इस बार ऐसा नहीं होने दूंगी. ऐसा पहले भी एक बार हो चुका है, तुम लोगों ने झूठ बोल कर मुझे बरबाद करने की कोशिश की थी और यह काम नहीं आया…
‘मैं चुपचाप देखती रही कि कैसे हर कोई मेरे नाम को बदनाम करने और मेरी इज्जत मिट्टी में मिलाने की पूरी कोशिश कर रहा था. प्लीज, मेरे नाम और इमेज का इस्तेमाल उन हालत में करने से बचें, जिन का मुझ से कोई लेनादेना नहीं है वरना इस की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.’
सीने के 2 पहाड़ से पाया छुटकारा
फिल्म कलाकार और मौडल शर्लिन चोपड़ा अपने काम से ज्यादा अपनी देह से पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपने बदन को और सैक्सी बनाने के लिए एक जमाने में ब्रैस्ट इंप्लांट कराया था, जिस में सर्जरी कर के छाती को बड़ा कर दिया जाता है.
पर हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने दोबारा सर्जरी करा कर ब्रैस्ट इंप्लांट को हटवा दिया है. इस की वजह पूछने पर उन्होंने बताया, ‘‘मैं इतना हलका महसूस कर रही हूं जैसे बटरफ्लाई. ऐसा बिलकुल नहीं लगता है कि मेरे सीने पर 2 पहाड़ हैं. ऐसा लगता है कि मैं मुक्त हो चुकी हूं, उस दर्द से और जो कुछ चीजों से जिन से मैं जूझ रही थी.’’
शर्लिन चोपड़ा ने ऐसी सर्जरी कराने वालों को सलाह दी है कि वे इस के नुकसान और फायदे समझ कर ही ब्रैस्ट इंप्लांट कराएं.
‘गबरू’ सनी को मिला सलमान का सहारा
जब से ऐक्टर सनी देओल फिल्मों में दोबारा हिट हुए हैं, उन के हाथ कई बड़ी फिल्में लग गई हैं. अभी सुनने में आया है कि उन्होंने एक फिल्म ‘गबरू’ की शूटिंग भी गुपचुप तरीके से पूरी कर ली है और यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आ सकती है.
इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर यह आई है कि इस में सनी देओल के साथ सलमान खान भी दिखाई दे सकते हैं और उन के 3-4 दमदार सीन हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह दर्शकों के लिए डबल धमाका होगा.
वैसे, सनी देओल के फैन उन की फिल्म ‘बौर्डर 2’ का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
गिरिजा ओक की पीठ पर फिराई उंगली
सार्वजनिक जगहों पर केवल आम लड़कियां ही सिरफिरे लड़कों की गंदी हरकतों का शिकार बनती हों, ऐसा बिलकुल नहीं है, क्योंकि ‘तारे जमीन पर’, ‘शोर इन द सिटी’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली हीरोइन गिरिजा ओक ने बताया कि किस तरह उन्हें भी एक लड़के की छेड़छाड़ का शिकार होना पड़ा था.
एक इंटरव्यू में गिरिजा ओक ने बताया, ‘‘लोकल ट्रेनों में लोग आप को छू कर चले जाते हैं या जानबूझ कर आप से टकरा जाते हैं… एक लड़के ने मेरे साथ गलत बरताव किया था. उस ने अपनी उंगली मेरी पीठ पर फिराई. मेरी गरदन से ले कर मेरी पीठ तक और फिर तेजी से घूम गया.’’
जब तक गिरिजा ओक को समझ आया कि क्या हुआ था, तब तक वह लड़का गायब हो चुका था. वे उसे पहचान नहीं पाईं, न ही उस के बारे में कुछ जानती थीं. Bollywood Latest Updates




