Bollywood Latest Updates
माधुरी की हुई किरकिरी
कभी ‘हीरोइन नंबर वन’ का तमगा हासिल करने वाली माधुरी दीक्षित आजकल मीडिया की दोबारा सुर्खियां बटोरने में कामयाब हो गई हैं. आजकल वे कई शो में जाती दिखाई देती हैं.
पर हाल ही में हुए एक शो में उन की किरकिरी हो गई. वे कनाडा में एक स्टेज शो में परफौर्म करने गई थीं, लेकिन वहां पहुंचे लोगों ने दावा किया है कि ऐक्ट्रैस अपने ही शो में तकरीबन 3 घंटे देर से पहुंचीं. लोगों ने दूसरों को सलाह भी दी कि वे कभी ऐक्ट्रैस के टूर में शामिल न हों.
सुनीता पड़ीं कृष्णा पर नरम
साल 2016 में गोविंदा और उन के भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच तब अनबन शुरू हुई थी, जब ‘द कपिल शर्मा शो’ में कृष्णा के एक मजाक से गोविंदा और उन की पत्नी सुनीता नाराज हो गए थे. सुनीता और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के बीच हुई बहस के बाद यह झगड़ा और भी बदतर हो गया था, पर अब लगता है कि सुनीता ने कृष्णा को माफ कर दिया है.
एक इंटरव्यू में कृष्णा और उन की पत्नी कश्मीरा शाह के साथ सालों से चल रहे तनाव के बारे में पूछे जाने पर सुनीता ने कहा, ‘मैं अपने बच्चों से कब तक नाराज रहूंगी? जब सब अपनीअपनी जगह पर खुश हैं, तो फिर नाराजगी क्यों पालूं? मैं तो बस सभी बच्चों को आशीर्वाद देना चाहती हूं. वे मेरे अपने बच्चों जैसे हैं.’
शिल्पा पर शिकंजा
फिल्म हीरोइन शिल्पा शेट्टी और उन के पति राज कुंद्रा पर कानून का शिकंजा कसता नजर आ रहा है.
60 करोड़ रुपए के तथाकथति धोखाधड़ी मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को अब ऐसे सुबूत मिले हैं, जिन से पता चलता है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कंपनी बैस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड ने पैसों की हेराफेरी की थी.
शिल्पा शेट्टी के पास इस कंपनी के सब से ज्यादा शेयर हैं, लेकिन बावजूद इस के उन्होंने बैस्ट डील टीवी के विज्ञापन के लिए 15 करोड़ रुपए की सैलिब्रिटी फीस ली और इसे कंपनी के खर्च के रूप में दिखाया गया.
सोमी अली को सलमान खान की दहशत
पाकिस्तानी हीरोइन सोमी अली कभी सलमान खान की गलफ्रैंड हुआ करती थीं. पर फिर उन में ऐसी अनबन हुई कि वे वापस अपने देश चली गईं. लेकिन अब सोमी अली दोबारा सुर्खियों में हैं. अपने एक लेटेस्ट वीडियो में सोमी अली ने सलमान खान पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि सलमान की तरफ से उन्हें धमकियां मिल रही हैं.
सोमी अली ने अपने इस वीडियो में कहा है कि उन की और उन के एनजीओ ‘नो मोर टीयर्स’ को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सलमान ने इतने साल बीत जाने के बाद भी उन्हें परेशान करना नहीं छोड़ा है. सलमान खान ने उन्हें अनजाने नंबर से फोन किया और धमकी दी है.
याद रहे कि 8 साल के रिश्ते के बाद सोमी अली और सलमान खान का ब्रेकअप हो गया था. सोमी अली ने कई बार सलमान को ले कर सनसनीखेज दावे किए हैं और यहां तक कि वे उन पर मारपीट, टौर्चर करने के आरोप भी लगा चुकी हैं. Bollywood Latest Updates




