Bollywood Updates: डिंपल हयाती तेलुगु सिनेमा की हीरोइन हैं. वे ‘अतरंगी रे’, ‘खिलाड़ी’, ‘वीरमे वागई सूदम’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 2017 में फिल्म ‘गल्फ’ से अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी, पर फिलहाल उन की नौकरानी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

नौकरानी प्रियंका बिबर के मुताबिक, डिंपल हयाती और उन के पति ने मिल कर उस का निर्वस्त्र वीडियो बनाने की कोशिश की और उस के साथ मारपीट भी की. न तो उसे भरपेट खाना दिया जाता है और न ही अच्छे से बरताव किया जाता है. कपल उस से भरभर कर काम कराता है और उस के साथ कुत्तों की तरह बरताव करता है.

हैदराबाद के फिल्मनगर पुलिस स्टेशन ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है.

रश्मिका मंदाना ने की गुपचुप सगाई

फिल्म ‘पुष्पा’ की हीरोइन रश्मिका मंदाना अब रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ में सीता के किरदार में दिखाई देंगी. लेकिन हाल ही में निजी जिंदगी में उन्होंने किसी हैंडसम हीरो से अपनी उंगली में सगाई की अंगूठी पहन ली है, वह भी बड़े गुपचुप तरीके से.

सूत्रों की मानें तो साउथ फिल्मों के स्टार हीरो विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने सगाई कर ली है. यह सगाई उन दोनों के बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई. सबकुछ सही रहा तो वे दोनों अगले साल फरवरी महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

फरहान अख्तर के साथ धोखाधड़ी

हिंदी फिल्म ऐक्टर, डायरैक्टर, सिंगर… और भी न जाने क्याक्या, फरहान अख्तर को उन के किसी करीबी ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया है.

दरअसल, हुआ यह कि फरहान अख्तर के घर में काम कर रहे एक ड्राइवर ने उन के साथ पैसों की घपलेबाजी की. बांद्रा पुलिस ने बताया कि फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उस ड्राइवर और पैट्रोल पंप के एक मुलाजिम ने मिल कर पैसों की घपलेबाजी की है और अब तक वे 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं.

वह ड्राइवर हनी ईरानी की गाड़ियों में पैट्रोल भरवाने के बहाने पैट्रोल पंप जाता और फरहान अख्तर का कार्ड स्वाइप करता था, लेकिन गाड़ी में पैट्रोल भरवाता ही नहीं था. इस के एवज में वह पैट्रोल पंप पर मौजूद उस शख्स को भी उस का हिस्सा देता था.

मुंबई पुलिस ने आरोपी ड्राइवर नरेश रामविनोद सिंह और पैट्रोल पंप के स्टाफ अमर बहादुर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ट्विंकल खन्ना का खुलासा

आजकल काजोल और ट्विंकल खन्ना अपने टौक शो ‘टू मच विद काजोल ऐंड ट्विंकल’ में कई सनसनीखेज बातों का खुलासा कर रही हैं खासकर ट्विंकल खन्ना तो अपने बारे में उड़ाई गई अफवाहों का मानो पिटारा ले कर बैठ गई हैं.

हाल ही में अपने गैस्ट वरुण धवन और आलिया भट्ट के सामने एक ऐपिसोड में ट्विंकल खन्ना ने बताया कि किस तरह एक बार ऋषि कपूर द्वारा भेजी गई जन्मदिन की शुभकामनाओं ने उन्हें ‘कपूर खानदान की नाजायज औलाद’ तक बना डाला था.

ट्विंकल खन्ना ने मुसकराते हुए बताया था, ‘‘आलिया के ससुर की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी. एक बार उन्होंने मेरे बर्थडे पर ट्वीट किया कि अरे, पता है, जब तुम अपनी मां (डिंपल कपाड़िया) के पेट में थीं, तब मैं ने उन के लिए गाना गाया था. बस, फिर क्या था. सब को लगा कि मैं उन की नाजायज बेटी हूं. ’’ Bollywood Updates 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...