Bollywood Updates: श्वेता तिवारी हिंदी टैलीविजन इंडस्ट्री की बड़ी कलाकार हैं और 2 शादी करने के बाद भी आज सिंगल मदर बन कर अपने 2 बच्चों को पाल रही हैं. उन की बेटी पलक तिवारी भी ग्लैमर की दुनिया में दाखिल हो चुकी हैं और उन का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान के साथ जोड़ा जाता है.

इन्हीं पलक तिवारी को घर का अनुशासन सिखाने के लिए उन की मां श्वेता तिवारी ने घर के काम कराने के लिए उन्हें पैसे देने शुरू किए थे. श्वेता तिवारी ने बताया, ‘‘मैं उस के खर्च की सीमा तय कर के रखती थी. जितनी पाकेट मनी है, बस उतना ही खर्च करना है. अगर उस से ज्यादा पैसे चाहिए तो वे आप को मेरे द्वारा दिए गए घर के काम कर के कमाने पड़ेंगे.

‘‘ऐसे घर के कामों के लिए मैं ने एक पूरी लिस्ट बना रखी थी कि बाथरूम साफ करने के लिए 1,000, बिस्तर साफ करने के लिए 500, बरतन धोने के लिए 1,000 रुपए मिलेंगे. इस तरह वह जब ज्यादा खर्च करती थी, तो घर के काम भी करती थी.’’

बाल ठाकरे का पोता बना ‘निशानची’

कभी अनुराग कश्यप ‘निशानची’ नाम की फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनाना चाहते थे, पर सुशांत की मौत के बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. लेकिन अब वे इस फिल्म को फिर से बना चूके हैं, जिस में बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बतौर हीरो दिखाई देंगे, वह भी डबल रोल में.

ऐश्वर्य ठाकरे फिल्म ‘निशानची’ से हिंदी फिल्मों में डैब्यू कर रहे हैं, जो एक देशी मसाला फिल्म है. इस फिल्म में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

सोशल मीडिया ने काजल अग्रवाल को ‘मार डाला’

अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ में दिखाई देने वाली हीरोइन काजल अग्रवाल साउथ की मेन हीरोइनों में से एक हैं, लेकिन हाल ही में उन के बारे में एक खबर ने उन के फैंस को निराश कर दिया था, क्योंकि उस खबर में दावा किया गया कि वे एक सड़क हादसे में मारी गई हैं.

जब इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा, तो खुद काजल अग्रवाल ने लोगों को इस तरह की अफवाहों से बचने की नसीहत दी और उन्हें सोशल मीडिया पर लिखना पड़ा, ‘मुझे कुछ बेबुनियाद खबरें मिली हैं, जिन में दावा किया जा रहा है कि मेरा ऐक्सीडैंट हुआ था (और अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं) और सच कहूं तो यह काफी मजेदार है, क्योंकि यह बिलकुल झूठ है. मैं बिलकुल ठीक हूं, महफूज हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं.’

खबरों के मुताबिक, नितेश तिवारी के डायरैक्शन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ में काजल अग्रवाल मंदोदरी का किरदार निभा रही हैं.

सलमान खान गुंडे हैं

कई साल पहले सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग’ का डायरैक्शन करने वाले अभिनव कश्यप का इस फिल्म की रिलीज के बाद खान परिवार के साथ बड़ा झगड़ा हो गया था, जिस के बाद उन्होंने सलमान खान पर अपना कैरियर बरबाद करने का आरोप भी लगाया था.

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा, ‘‘सलमान कभी भी इंडस्ट्री में शामिल नहीं होते हैं. वे काम पर आ कर एक एहसान करते हैं. उन्हें सैलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है, लेकिन ऐक्टिंग में उन की कोई दिलचस्पी नहीं है. वे गुंडे हैं. ‘दबंग’ से पहले मुझे इस बारे में पता नहीं था. सलमान बदतमीज हैं, गंदे इनसान हैं.’’ Bollywood Updates

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...