Boring Sex Life: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 34 साल है. मेरी शादी को 6 साल हो चुके हैं और हमारा एक बेटा भी है. वैसे तो मुझे अपनी पत्नी से कोई शिकायत नहीं है, पर वह अब बिस्तर पर एकदम ठंडी पड़ जाती है. वह भी मेरी तरह नौकरी करती है और रात को थके होने का बहाना बना कर मुंह फेर कर सो जाती है. यहां तक कि प्यार के दो मीठे बोल भी नहीं बोलती है. वह अभी 31 साल की है और बिस्तर पर ऐसा दिखाती है कि जैसे 51 साल की हो. इस बात से मेरी सैक्स लाइफ पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. मेरी औफिस लाइफ भी गड़बड़ा गई है. मैं ने कई बार उसे पटरी पर लाने की कोशिश की है, पर नतीजा वही ढाक के तीन पात. मुझे इस बात से डिप्रैशन रहने लगा है और घर का माहौल भी बिगड़ रहा है. मैं अपनी पत्नी को कैसे समझाऊं?
जवाब –
सैक्स से ऊब निहायत ही कुदरती बात है, जिसे दूर किया जा सकता है. उस के लिए पहले कुछ बातों को समझें, मसलन यह कि थकान के चलते भी ऐसा होता है और मुमकिन है आप की परफौर्मैंस ही पहले जैसी हाहाकारी न रह गई हो.
कुछ दिन की छुट्टी ले कर आप दोनों बाहर कहीं घूम फिर आएं तो पत्नी का मूड कुछकुछ बदलेगा. दूसरा, सैक्स को भार न समझें, न ही पलंगतोड़ परफौर्मेंस की उम्मीद रखें. ठंडी पत्नी में गरमाहट लाने के लिए उस की दिलचस्पी सैक्स में बढ़ाएं, लेकिन लड़झगड़ कर या मुंह फेर लेने से नहीं, बल्कि यह मान लें कि वह आप की नईनई माशूका है जो खुलने में झिझक रही है. उसे बहलाफुसला कर तैयार करें. अगर कामयाबी हाथ न लगे तो किसी माहिर सैक्सोलौजिस्ट से सलाह लें.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Boring Sex Life