Top 5 South Indian Films: आज के समय में जहां बौलीवुड फिल्में बौक्स औफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं वहीं साउथ की फिल्में बड़े पर्दे पर तहलका मचा रही हैं. चाहे कहानी हो या एक्शन, रोमांस हो या थ्रिल, साउथ की फिल्में हर मामले में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं. पिछले कुछ सालों में इन फिल्मों ने वो कर दिखाया है जो पहले सिर्फ उम्मीद की जाती थी. न सिर्फ बौक्स औफिस रिकौर्ड तोड़े बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी राज किया. आज के समय में साउथ की फिल्मों का एक अलग ही फैनबेस बन चुका है. दर्शक अब सिर्फ भाषा नहीं, बल्कि कंटेंट को अहमियत देने लगे हैं और यही वजह है कि साउथ की फिल्मों को पूरे देश में सराहा जा रहा है.

अगर आपको भी दमदार एक्शन, गहरी कहानी और शानदार अभिनय वाली फिल्में पसंद हैं, तो ये 5 साउथ इंडियन फिल्में आपकी वौचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए. अगर अभी तक आपने इन्हें नहीं देखा है, तो यकीन मानिए, आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं.

बाहुबली: द बिगनिंग (2015)

साल 2015 में आई इस फिल्म ने बौक्स औफिस के सारे रिकौर्ड तोड़ डाले थे. जबरदस्त एक्शन के साथ इतना तगड़ा सस्पेंस की लोग फिल्म देखते साथ ही इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार करने लगे थे. इस फिल्म में एक्टर ‘प्रभास’ ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनका साथ दिया था ‘अनुष्का शेट्टी’ और ‘राणा दग्गुबाती’ ने.

विक्रम (2022)

साल 2022 में आई फिल्म ‘विक्रम’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया था. इस फिल्म में ‘कमल हासन’ और ‘विजय सेथुपथी’ ने कमाल की एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आपको जरूर देखनी चाहिए.

पुष्पा – द राइज (2021)

‘अल्लू अर्जुन’ और ‘रश्मिका मंदाना’ की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्म ‘पुष्पा’ साल 2021 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म को देश भर में खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिला था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. साल 2024 में मेकर्स ने इस फिल्म का सैकेंड पार्ट भी रिलीज किया जिसका नाम रखा गया ‘पुष्पा – द रूल’.

जेलर (2023)

साल 2023 में आई साउथ फिल्मों के सपरस्टार ‘रजनीकान्त’ और ‘मोहनलाल’ की फिल्म ‘जेलर’ में भरपूर एक्शन देखने को मिला. इस फिल्म में सपरस्टार ‘रजनीकान्त’ ने एक रिटायर्ड जेलर की भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.

मास्टर (2021)

‘मास्टर’ फिल्म को साल 2021 में रिलीज किया गया था जिसमें साउथ स्टार ‘विजय’ और ‘विजय सेथुपथी’ ने मुख्य भुमिका निभाई थी. इस फिल्म में आपको एक्शन और ड्रामा का भरपूर डोज देखने को मिलेगा. अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. Top 5 South Indian Films

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...