Long Distance Relationship: पिछले कुछ समय से हमें यह लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप काफी सुनने को मिल रहा है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं क्या है लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप. लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप एक ऐसा रिलेशनशिप होता है जिसमें दोनों पार्टनर्स एक दूसरे के साथ तो क्या एक दूसरे के आसपास भी नहीं रहते यानि जब पार्टनर्स या तो दूसरे शहर या दूसरे देश में रहते हैं. इसके बावजूद इस रिश्ते में बंधे लोग करियर, पढ़ाई या अन्य कारणों से एक-दूसरे से दूर रहते हुए भी अपने रिश्तों को निभा रहे हैं.

आजकल इंटरनेट और डिजिटल जमाने में प्यार भी डिजिटल हो चुका है. इस इंटरनेट के जमाने में दूर किसी देश में हम किसी से भी बात कर सकते हैं और ऐसे में बात करते करते किसी से प्यार हो जाना भी कोई बड़ी बात नहीं है. लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए इस रिलेशनशिप को बरकरार रखना चैलेंजिंग होता है. लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लौयल रहने की संभावना कम होती है लेकिन फिर भी कहते हैं ना कि प्यार निभाने वाले निभा ही लेते हैं. दूरियां चाहे जितनी भी हों, अगर भरोसा, समझ और प्यार हो तो रिश्ता मजबूत बना रह सकता है.

चलिए जानते हैं कुछ टिप्स जिसे फौलौ कर लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को आसानी से निभाया जा सकता है.

कम्युनिकेशन है बेहद जरूरी

लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हुए हम एक ही चीज कर सकते हैं जो है बातें. अगर हमें दूर रहते हुए भी अपने प्यार को जिंदा रखना है तो अपने पार्टनर से जितना हो सके उतनी बातें करें. उससे हर बात को शेयर करें और एक दूसरे को कनेक्टेड महसूस कराएं. भूल कर भी एक दूसरे को इग्नोर ना करें जिससे सामने वाले के मन में कुछ गलतफहमी पैदा नहीं हो.

ट्रस्ट को रखें जिंदा

लौन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में ट्रस्ट सबसे बड़ी चीज होती है. दूर रहते हुए भी अपने पार्टनर के लिए वफादार रहना आसान नहीं होता लेकिन वहीं अगर प्यार सच्चा हो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको वफादार बने रहने से नहीं रोक सकती. अपने पार्टनर के समझें और बातबात पर शक ना करें जिससे रिश्ते में दरार आने लगे.

औनलाइन भिजवाएं गिफ्ट्स

आजकल दूर बैठे हम कहीं भी कोई भी सामान औनलाइन भिजवा सकते हैं तो ऐसे में कभी कभी अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट भिजवाएं ताकि आपके पार्टनर को एहसास हो कि दूर रहकर भी आप उसी के बारे में सोच रहे हैं और उसकी आपके दिल में खास जगह है.

मिलने की करें प्लैनिंग

दूर रहते हुए भी मिलने की बातें करना एक दूसरे की अहमियत को दिखाता है. अगर पौसीबल हो तो मिलने के प्लैन्स बनाएं ऐसा करके अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं. मिलने से अक्सर रिश्तों की मिठास बनी रहती है और पार्टनर्स एक दूसरे के कनेक्शन में रहते हैं. Long Distance Relationship

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...