जहां आमतौर पर 40 की उम्र पार करते ही आम लोग थका हुआ महसूस करने लगते हैं, वहीं बौलीवुड सेलेब्स इस सोच को पूरी तरह से तोड़ते नजर आ रहे हैं. बढ़ती उम्र के साथ जहां कई लोगों में फिटनेस और कौन्फिडेंस कम होने लगता है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां उम्र के साथ और भी ज्यादा ग्लैमरस होती जा रही हैं. हाल ही में ‘मलाइका अरोड़ा’ (Malaika Arora) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज़ शेयर की हैं जिसमें वे डीप नेक बिकिनी में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

कई फैन्स उनकी फिटनेस और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ट्रोल्स उनकी उम्र को लेकर तंज कसने से भी नहीं चूक रहे हैं लेकिन मलाइका की यह अदा साफ दिखाती है कि ‘एज इस जस्ट अ नंबर’, असली बात है आत्मविश्वास, फिटनेस और खुद से प्यार करने की भावना. आपको जानकर हैरानी ही नहीं होगी बल्कि इंस्पिरेशन भी मिलेगा कि जब 51 साल की ‘मलाइका अरोड़ा’ (Malaika Arora) इतनी फिट है, तो हम क्यों न हो?

मलाइका इस उम्र में भी जिस तरह से खुद को फिट और एक्टिव रखती हैं, वो यकीनन काबिल-ए-तारीफ है. असल में, जिंदगी को कैसे जीना है ये खुद तय करना चाहिए बिना इस डर के कि समाज क्या कहेगा. इस उम्र में भी ऐसा फिगर बनाए रखना और इतनी एनर्जी के साथ सामने आना आसान नहीं है, लेकिन मलाइका ने दिखा दिया कि अगर जज्बा हो तो उम्र कोई रुकावट नहीं बनती.

मलाइका से आगे हैं नीना गुप्ता

हाल ही में सीनियर बौलीवुड एक्ट्रेस ‘नीना गुप्ता’ (Neena Gupta) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें वो अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट करती नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने एक डीप नेक ड्रेस पहनी थी, जिसे लेकर कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. ट्रोलर्स ने उम्र के हिसाब से कपड़े पहनने की नसीहत दे डाली, लेकिन ये वही लोग होते हैं जो खुद जिंदगी में कुछ खास नहीं कर पाते और दूसरों की आजादी और आत्मविश्वास से चिढ़ने लगते हैं.

सच तो ये है कि ऐसी फिटनेस, ऐसा फिगर और वो कौन्फिडेंस बरसों की मेहनत और अनुशासन से आता है. नीना गुप्ता जैसी महिलाएं उम्र की सीमाओं को पीछे छोड़कर खुद की शर्तों पर जी रही हैं और यही असली प्रेरणा है. क्या पहनना है और कैसे रहना है, ये हर किसी की पर्सनल चौइस होती है और उस पर सवाल उठाना दूसरों की सोच का छोटापन दिखाता है, उनके आत्मविश्वास का नहीं.

आप भी पहनें और खुद को फ्लौंट करने से न चूकें

आप भी इस तरह की ड्रेस पहनना चाहते हैं, तो चूके नहीं. अपनी बौडी को फिट बनाएं और अपनी पसंद की ड्रेसेज पहनें. अगर आपका वजन बहुत अधिक है, तो अपने फिगर को टोन्ड करें. अपनी फिटनेस के हिसाब से ड्रेस पहनें, आप भी मलाइका अरोड़ा जैसी नजर आएंगी. Malaika Arora Photoshoot

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...