Avneet Kaur: अवनीत कौर हीरोइन, डांसर और एक मौडल है. इन्होंने टैलीविजन और फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है. अवनीत 13 अक्तूबर, 2001 को पंजाब के जालंधर शहर में जन्मीं. इन्होंने मात्र 8 वर्ष की आयु में ही अपने कैरियर की शुरुआत ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में एक प्रतियोगी के रूप में की थी. बाद में इन्होंने ‘डांस के सुपरस्टार’ में भी भाग लिया. इन्होंने ‘मेरी मां’ में झिलमिल की भूमिका निभाने के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इस के बाद ‘सावित्री’ में युवा राजकुमारी दमयंती और ‘एक मुट्ठी आसमान’ में युवा पाखी की भूमिका निभाई.
इन्होंने 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ में मीरा की भूमिका से फिल्मी कैरियर की शुरुआत की. इस के अलावा अवनीत ‘चंद्र नंदिनी’ में चारूमती और ‘अलादीन नाम तो सुना होगा’ में राजकुमारी यास्मीन की भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं.
24 वर्ष की अवनीत ने बौलीवुड मूवी ‘मर्दानी’ के अलावा ‘करीबकरीब सिंगल’ और ‘एकता’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. वे अपनी लास्ट फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आईं, जिस में दोनों की जोड़ी को खूब ट्रोल किया गया था.
सितंबर 2024 में अवनीत कौर ने क्रिकेटर शुभमन गिल को उन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से बधाई दी थी, जिस से उन के अफेयर की अफवाहे उड़ीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है.
अवनीत कौर एक सफल मौडल भी हैं और उन्होंने कई विज्ञापनों व फोटो शूट्स में हिस्सा लिया है. उन की ग्लैमरस तसवीरें सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होती हैं.
इंस्टाग्राम पर ये काफी ऐक्टिव हैं और रैग्यूलर अपनी फोटोज व वीडियोज शेयर कररती हैं. इन के इंस्टाग्राम पर लाखों फौलोअर्स हैं जो इन की हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में इन्होंने लंदन में अपनी छुट्टियों की तसवीरें शेयर कीं जिन में वे ब्लैक ड्रैस में स्टाइलिश पोज देती नजर आईं.
इस के अलावा अवनीत ने मिनी स्कर्ट में अपने टोंड लेग्स फ्लौंट करते हुए कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जो उन के फैंस को बेहद पसंद आई हैं. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने ग्रीन कलर की शौर्ट ड्रैस और एनिमल प्रिंट बूट्स में अपनी फोटोज शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
अवनीत के ये इंस्टाग्राम पोस्ट्स न केवल उन के फैशन सैंस को प्रदर्शित करते हैं बल्कि उन के फैंस के साथ उन के जुड़ाव को भी शो करते हैं, जो उन की हर पोस्ट पर कमैंट करते हैं.
अवनीत कौर के कैरियर की प्रोग्रैस और टैलेंट तारीफ के काबिल है लेकिन कुछ क्रिटिक मानते हैं कि उन की अभिनय क्षमता में और सुधार की गुंजाइश है. उन के एक्सप्रेशंस और डायलौग डिलीवरी में गहराई की कमी देखी जाती है. उन के द्वारा किए गए कुछ टीवी शोज और फिल्मों की स्क्रिप्ट मजबूत नहीं रहीं, जिस से उन का कैरियर ग्राफ उतना तेजी से नहीं बढ़ा जितना उन के साथ काम करने वाले कोस्टार्स के.
इस के अलावा उन की सोशल मीडिया पर अत्यधिक सक्रियता को कुछ लोग नार्सिसिज्म के रूप में देखते हैं. वे सोशल मीडिया पर अधिकतर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं जिस से कई बार यह लगता है कि वे अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा लुक्स पर फोकस कर रही हैं.
इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफौर्म्स पर जरूरत से ज्यादा ऐक्टिव रहने से उन की इमेज एक सीरियस ऐक्ट्रैस के बजाय एक सोशल मीडिया स्टार के रूप में बन रह गई है. वे काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और सोशल मीडिया पर ही नजर आ रही हैं. इसे उन के ऐक्ट्रैस से इन्फ़्लुएंसर बनने के ग्राफ के तौर पर देखा जा सकता है.
हालांकि अवनीत कौर मेहनती हैं लेकिन अगर वे अपनी ऐक्टिंग स्किल को इंम्प्रूव करें, उसी पर ध्यान दें और प्रोजैक्ट्स को सोचसमझ कर चुनें तो एक बेहतर स्टार के रूप में उभर सकती हैं.