Fashion Tips: पुरुषों में धोती पहले पारंपरिक परिधान था, लेकिन आज यह फैशन ट्रैंड बन गया है. इसे विभिन्न अवसरों पर युवाओं को पहने हुए देखा जा सकता है जैसे शादी, त्योहार, सांस्कृतिक कार्यक्रम या किसी पार्टी में भी एक अलग लुक देने के लिए यूथ इसे पहनना पसंद कर रहे हैं.

आजकल धोती को कुरता, अंगवस्त्रम या वैस्टर्न टौप्स के साथ भी पहनने पर व्यक्ति भीड़ में सब की आकर्षण का केंद बनता है. यही वजह है कि कई अवसरों पर आज के यूथ धोती आउटफिट के साथ नजर आते हैं.

रौयल लुक

पिछले दिनों 25वें लैक्मे फैशन वीक के समर कलैक्शन में डिजाइनर अभिषेक रौय के लिए, जब जानेमाने अभिनेता प्रोसेनजित चैटर्जी ब्लैक बंगाली धोतीकुरता और ब्लैक जैकेट पहन कर मंदमंद मुसकान बिखेरते हुए रैंप पर उतरे, तो सब की निगाहें उन पर केंद्रित रही, क्योंकि उस आउटफिट में वे बहुत ही आकर्षक दिख रहे थे.

यही वजह है कि आज के यूथ किसी भी अवसर पर धोती आउट्फिट को पहनने से कतराते नहीं. बौलीवुड भी किसी क्लासिक मौडर्न फिल्मों के लिए धोती आउटफिट को अपनाते हैं.

आरामदायक परिधान

असल में धोती पैंट, क्लासिक धोती का समकालीन रूप है, जिस ने भारतीय पुरुषों के परिधानों में अपना एक अलग क्लासिक रूप दिखाया है. क्लासिक आकर्षण और आधुनिक व्यावहारिकता का मिश्रण, ये हाइब्रिड बौटम्स, स्टाइल के दीवाने भारतीय फैशन पसंद पुरुषों के लिए एक अच्छा विकल्प माना जा रहा है। इसे पहनने की एक खास वजह आराम और स्टाइल का मेल होना भी है.

यह उन युवाओं के लिए भी खास है, जो सांस्कृतिक जुड़ाव और समकालीन फैशन दोनों चाहते हैं. विभिन्न विकल्पों के साथ यह बहुमुखी धोती किसी भी पुरुष को आरामदायक रहते हुए अपने व्यक्तित्व को व्यक्त करने की पूरी आजादी देता है.

स्पैशल लुक

डिजाइनर अभिषेक रौय कहते हैं कि मैं सालों से डिजाइनिंग के क्षेत्र में हूं और जब इस बार लैक्मे के 25वीं वर्षगांठ पर मुझे धोती क्रिऐशंस को दिखाने का मौका मिला, तो यह मेरे लिए स्पैशल बात रही, क्योंकि यह मेरा डैब्यू शो था. फैशन के क्षेत्र में आने की इच्छा मुझे हमेशा से रही है, क्योंकि इस में मेरा पैशन है. मैं ने शांतिनिकेतन से टैक्सटाइल में पढ़ाई पूरी की है और फैशन में नईनई चीजों को क्रिऐट करना बहुत पसंद रहा है.

वे कहते हैं कि पहले मैं कौस्टयूम डिजाइनर बना और उस के बाद मैं ने अपना ब्रैंड रौयल कोलकाता शुरू किया. मेरे काम में मेरे परिवार का हमेशा सहयोग रहा है। ऐसे में, मैं ने जो काम करना चाहा कर रहा हूं. मैं ने लाइफ के लिए कोई प्लान कभी नहीं किया। मैं हमेशा फ्लो में जाता हूं और आज यहां तक पहुंचा हूं, लेकिन डिजाइन करते समय अपने रूटस और ट्रैडिशन पर हमेशा ध्यान देता हूं.

फिल्मी सितारों की खास पसंद

डिजाइनर कहते हैं कि मैं ने जब एक दीवाली पर सैफ अली खान के साथ काम किया, तो वह प्लांड नहीं था, लेकिन सैफ की धोती पंजाबी लुक सब को आकर्षित किया और सभी ने इसे किसी खास मौके पर पहनना जरूरी समझा.

अभिनेत्री रेखा मेरी फैशन दिवा हैं। वे आज भी जिस तरह से फैशन को कैरी करती हैं, वह काबिलेतारीफ है. नई जैनरेशन में अभिनेता रणवीर सिंह की स्टाइल सैंस बहुत अच्छी है, क्योंकि वे किसी भी पोशाक को बहुत ही खूबसूरती से कैरी करते हैं. उन की पसंद भी धोती आउटफिट है.

कौंटेंपररी स्टाइल स्टैटमेंट

कुछ लोग धोती कुरते के पहनावे को गांवदेहात का मानते हैं, जबकि यह एक रौयल पहनावा है. डिजाइनर अभिषेक कहते हैं कि धोती कभी भी गांवदेहात का पहनावा नहीं रहा है, यह एक रौयल इंडियन लुक है. सिर्फ बंगाल ही नहीं, जितने भी रौयल फैमिली को मैं ने देखा है, उन के लिए धोती एक रौयल्टी है. धोती रौयल लुक को प्रदर्शित करता है.

सैफ अली खान को जब मैं ने दीवाली पर धोती पहनाया था, तो उन का लुक इतना वायरल हुआ कि काफी लोगों ने इस के बाद से धोती को खास अवसर पर अपना आउटफिट बनाया.

डिजाइनर कहते हैं कि धोती पहनने का तरीका नई जैनरेशन को पता नहीं है, उन्हे मैं परिचय करवा रहा हूं और धोती को मौडर्न लुक दे रहा हूं, ताकि वे भी इस पोशाक को ऐडौप्ट करें, इस के बारे में जानें. इसलिए मैं ने कई सारे मौडल्स धोती आउटफिट के साथ उतारे हैं, जिस में आइकन प्रोसेनजीत चैटर्जी के साथ आइकन टैनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को भी उतारा, जिस से आज के यूथ को यह बहुत पसंद आया. इस तरह से मैं धोती के पहनावे को एक नया स्टाइल स्टैटमेंट बनाना चाहता हूं.

धोती पैंट का विकास

आज की तारीख में धोती पैंट एक गेम चेंजर के रूप में उभरे हैं, जो पैंट के रूप में स्ट्रक्चर्ड फिट के साथ पहना जाता है. इलास्टिक वाले कमरबंद और सुविधाजनक जेबें उन की पहनने की क्षमता को और बढ़ा देती हैं, जिस से वे कई अवसरों के लिए उपयुक्त बन जाते हैं. डिजाइनर धोती पैंट को समकालीन रूप देने के लिए डिजाइनरों ने नएनए कपड़ों, पैटर्न और सिलवेट के साथ प्रयोग किया जा रहा है.

धोती को स्टाइल करने का सब से लोकप्रिय तरीका कुरता के साथ पहनना है, जिसे आधुनिक धोती कुरता पहनावा कहा जाता है.

आरामदायक और परिष्कृत लुक के लिए मिट्टी के रंग या पेस्टल रंगों में कौटन या लिनन जैसे हलके कपड़े चुनें.

धोती पहनने के तरीके

धोती एक वर्सैटाइल पोशाक है। इसे ट्रैडिशन में कुरते के साथ पहनें तो ठीक रहता है, लेकिन धोती शर्ट या कुरते के साथ जैकेट डाल कर या किसी वैस्टर्न वियर के साथ भी पहन सकते हैं, जो किसी भी पार्टी में सब की आकर्षण का केंद्र बनता है.

डिजाइनर बताते हैं कि मैं इसे अधिक मौडर्न बना कर नई जैनरेशन तक पहुंचाने की कोशिश लगातार कर रहा हूं, जिसे यूथ पसंद कर रहे है. मेरे पोशाक केवल देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी प्रचलित हैं.

इस के अलावा इसे अलगअलग कुरता स्टाइल के साथ पहना जा सकता है, जैसे अंगरखा या साइडस्लिट डिजाइन, जो विशेषरूप से चलन में हैं. यह आधुनिक धोती कुरता लुक है, जो क्लासिक और आधुनिक शैलियों का मिश्रण होता है.

फैब्रिक की बात करें तो सिल्क, कौटन, ब्रोकेड आदि का प्रयोग डिजाइनर अधिक करता है. फैब्रिक कोई भी हो, धोती का मुख्य आकर्षण इस के फौल का सही होना होता है. इसलिए जिस में फौल अच्छा आता है, उसी फैब्रिक का प्रयोग डिजाइनर अभिषेक करते हैं.

पहनना बहुत आसान

सब से अच्छी बात इस पोशाक में यह है कि इसे पहनना बहुत आसान होता है। यह रैडी टू वियर पोशाक है. पैंट या पजामा की तरह ही इसे पहना जा सकता है. इसे केवल फैस्टिवल में ही नहीं, डेली वियर में भी धोती के साथ एक शर्ट पहन कर कहीं भी जा सकते हैं.

इसे समर वियर के रूप में कौटन धोती और कौटन शर्ट बहुत ही आरामदायक और स्मार्ट लुक देता है और यह आप का स्टीलर स्टैटमेंट भी बन सकता है.

बंगाल कौटन है बैस्ट

डिजाइनर आगे कहते हैं कि मेरे कारीगर बंगाल के फुलिया, वर्धमान, शांतिनिकेतन, कोलकाता आदि कई जगहों पर हैं, जो मेरे टैक्सटाइल और उन पर कढ़ाई का काम करते हैं. बंगाल के टैक्सटाइल काफी अच्छी क्वालिटी की है, जिस से और अधिक ऐक्स्प्लोर करना जरूरी है.

सैफ अली खान के बाद यूथ ने धोती को पहनना शुरू कर दिया है. आगे कई फिल्मों में भी धोती आउटफिट को पहचान मिलने की उम्मीद है.

धोती के साथ ऐक्सैसरीज

जब आधुनिक धोती कुरते के साथ ऐक्सैसरीज की बात आती है, तो काम अकसर ज्यादा होता है. मिनिमलिस्टिक लोफर्स शूज या जूतियों की एक जोड़ी आसानी से आउटफिट को बेहतर बना सकती हैं. शाही अंदाज के लिए, कंट्रास्टिंग वैस्टकोट या दुपट्टा पहनने पर इस का लुक रौयल हो जाता है.

आज के यूथ परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन बनाने में विश्वास रखते है, जिस में धोती आउटफिट उन के बीच काफी पौपुलर हो चला है, क्योंकि इस से उन की व्यक्तिगत शैली निखर कर सामने आती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...