Bhojpuri Cine Awards 2025: भोजपुरी सिनेमा के सब से प्रतिष्ठित अवार्ड्स में शुमार ‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स 2025’ का आयोजन इस साल 10 अप्रैल को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. सभी लोगों के लिए यह एक यादगार शाम रही, जहां भोजपुरी फिल्म स्टार्स, मेकर्स और क्रू सभी ने इंडस्ट्री में अपने अद्भुत योगदान का जश्न मनाया.

इस अवार्ड्स शो के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले समारोह में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के भोजपुरी के प्रति दीवानगी रखने वालों की भीड़ शाम के 4 बजे से ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आडिटोरियम में जमा होने लगी थी और देर रात, जब तक अवार्ड सैरेमनी खत्म नहीं हुई, तब तक भीड़ इस अवार्ड को देखने के लिए जमी रही.

नौमिनेशन के आधार पर किया गया चयन

‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ के लिए बीते साल की तरह इस साल भी ‘सरस सलिल’ पत्रिका की तरफ से अवार्ड के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिन में साल 2024 में रिलीज हुई भोजपुरी फिल्मों के आधार पर लीड ऐक्टर्स, ऐक्ट्रैसेज, सपोर्टिंग ऐक्टर्स सहित फिल्मों में काम करने वाले टैक्निशियंस से जुड़ी दर्जनों कैटेगरी में आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ के लिए आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025 रखी गई थी. आवेदन की अंतिम तिथि तक ‘सरस सलिल’ पत्रिका द्वारा आवेदन के लिए जारी आधिकारिक इमेल आईडी पर दर्जनों फिल्मों की अलगअलग कैटेगरी के लिए सैकड़ों लोगों के नामांकन प्राप्त हुए.
इन प्राप्त आवेदनों के आधार पर अवार्ड्स के लिए स्थापित जूरी द्वारा की गई स्क्रीनिंग से अलगअलग कैटेगरियों के लिए नामों को फाइनल किया गया.

अतिथि ने संबोधन में सराहा

‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स नाइट्स’ के छठे संस्करण में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भोजपुरी सितारों के बीच बेहद गदगद नजर आए और उन्होंने ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ की सराहना करते हुए दिल्ली प्रैस को धन्यवाद भी कहा.

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भोजपुरी बोलने वालों की आबादी बहुत ज्यादा है. ऐसे में इस आयोजन के लिए लखनऊ का चयन कर के दिल्ली प्रैस ने भोजपुरी का सम्मान बढ़ा दिया है. उन्होंने विभिन्न कैटेगरियों में अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी स्टार्स व मेकर्स को बधाई दी.

इस के अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर संदीप बंसल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य, प्रभुनाथ राय, सदस्य, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज, मुकेश बहादुर सिंह, अध्यक्ष, इंडोअमेरिकन चैंबर औफ कौमर्स, लखनऊ, पवन सिंह चौहान, अध्यक्ष, एसआर ग्रुप औफ ऐजूकेशन और सदस्य, विधानसभा परिषद, राजेश राय, सदस्य, सूचना विभाग, सुरेंद्र सिंह राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस और अनीता सहगल, एंकर और अभिनेत्री ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

संपादक ने बताया दिल्ली प्रैस का इतिहास

दिल्ली प्रैस के संपादक और प्रकाशक परेश नाथ ने इस अवार्ड सैरेमनी में आए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र दे कर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली प्रैस के गौरवशाली इतिहास और संस्थान द्वारा प्रकाशित विभिन्न पत्रिकाओं के सफर पर प्रकाश डाला, जिसे एक वीडियो डौक्यूमैंट्री के जरीए अतिथियों, फिल्म स्टार्स और आडियंस के सामने प्रस्तुत भी किया गया.

उन्होंने ‘सरस सलिल’ पत्रिका द्वारा भोजपुरी सिनेमा के लिए शुरू किए गए 6 सालों के सफर पर चर्चा करते हुए फिल्म इंडस्ट्री और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

इस मौके पर परेश नाथ ने कहा, ‘‘हमें भोजपुरी सिनेमा को इतना बेहतरीन बनाने वाले लोगों को सम्मानित करने पर गर्व है. ये पुरस्कार उन की कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रतिबिंब हैं. अपने पसंदीदा कलाकारों और फिल्मों का जश्न मनाने के लिए पूरे समुदाय को एकसाथ आते देखना बहुत खुशी की बात होती है.’’

दिल्ली प्रैस के कार्यकारी प्रकाशक अनंत नाथ ने भी सभी अतिथियों और फिल्म स्टार्स का आभार व्यक्त किया.

हिट रही शुभम और माही की जोड़ी

इस अवार्ड शो के एंकर और नामी ऐक्टर शुभम तिवारी और ऐक्ट्रैस माही खान ने जब ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ के स्टेज पर ऐंट्री मारी, तो दर्शकों की तालियां थमने का नाम ही नहीं ले रही थीं.

जहां एक तरफ ऐक्टर शुभम तिवारी ने अपने निराले और मनमोहक अंदाज में मन मोह लिया, वहीं दूसरी तरफ ऐक्ट्रैस माही खान भी अपनी हौट ड्रैस और लुक में बिजलियां गिराती नजर आईं.

शुभम और माही की जोड़ी ने देर रात चले इस अवार्ड शो में अपने नटखट अंदाज में समां ही बांध दिया. इस के अलावा ऐक्टर विमल पांडेय भी इस अवार्ड सैरेमनी में सहएंकर के रूप में गुदगुदाते नजर आए.

आर्यन बाबू के गाने पर झूमे डिप्टी सीएम

इस अवार्ड सैरेमनी की शुरुआत ‘लिटिल स्टार’ के नाम से मशहूर बाल कलाकार आर्यन बाबू के गाने से
हुई, जिसे सुन कर दर्शक खड़े हो कर झूमने लगे.

आर्यन बाबू ने अपने गाने के बीच में ही मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को मंच पर आमंत्रित किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आर्यन बाबू की पीठ भी थपथपाई.

रंगारंग प्रस्तुतियों से बंध गया समां

एंकर शुभम तिवारी और माही खान ने जैसे ही ‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ शो में पहली पेशकश के लिए कोरियोग्राफर सागर शान और विद्या रावत की टीम को मंच पर आने के लिए पुकारा, तो उस के बाद इस टीम ने मंच पर धमाकेदार अंदाज में फिल्मी गानों पर प्रस्तुति दे कर समां बांध दिया.

इस के बाद कार्यक्रम को होस्ट कर रहीं माही खान और आशीष यादव की जोड़ी ने जब भोजपुरी गानों पर डांस करना शुरू किया, तो दर्शक भी अपनी सीटें छोड़ कर नाचने लगे.

भोजपुरी फिल्मों और म्यूजिक अलबम में कई हिट गाने दे चुकीं अनामिका ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में हिट गानों की प्रस्तुति दी. अनामिका गाना गाते हुए स्टेज से नीचे उतर आईं और उन्होंने अपने गाने पर सुपरस्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को खूब नचाया.

आर्यन बाबू और माही खान ने एक बार फिर से मंच पर धमाकेदार डांस कर सब को चौंका दिया, वहीं राधा सिंह के डांस ने आडियंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया.

दिवाकर द्विवेदी ने लूटी वाहवाही

अवधी बोली के चर्चित गायक दिवाकर द्विवेदी ने अपने अवधी गीतों को प्रस्तुत कर समां बांध दिया. उन्होंने ‘सरस सलिल अवार्ड’ पर बनाए गए एक अवधी गीत को भी प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्हें दिल्ली प्रैस के संपादक और प्रकाशक परेश नाथ के हाथों ‘बैस्ट अवधी सिंगर’ के अवार्ड से भी नवाजा गया.

दिवाकर द्विवेदी ने ‘सरस सलिल’ पत्रिका को ले कर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वे अकसर पत्रिका के ‘छम्मक छल्लो’ कौलम को खूब पढ़ा करते थे. ‘सरस सलिल’ में उन के बारे में कई बार छाप कर उन की कला को प्रोत्साहित भी किया है.

दिल की धड़कनें बढ़ा गईं संजना सिल्क

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आइटम नंबर के लिए पिछले 5 सालों से बैस्ट आइटम डांसर का अवार्ड पाने वाली संजना सिल्क ने बेहद हौट कपड़ों में जब आइटम डांस पेश किया, तो नौजवानों के साथ बड़ेबूढ़ों की भी दिल की धड़कनें तेज हो गईं.

संजना सिल्क ने अपने लटकेझटकों से जब समां बांधा, तो एक बार को लगा कि आडियंस बैरिकेटिंग तोड़ कर स्टेज पर चढ़ जाएगी.

‘ढेला बाबा’ ने खूब हंसाया

यह अवार्ड सैरेमनी उस समय और ज्यादा हास्यमय हो गई, जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कौमेडियन सीपी भट्ट ने देशी पहनावे और देशी अंदाज में जबरदस्त ऐंट्री मारी.

कौमेडियन संजय वर्मा और फिल्म डायरैक्टर देव पांडेय ने मस्ती भरे मूड में सीपी भट्ट का साथ दिया. इस दौरान इन ऐक्टरों ने अपनी कौमेडी से आडियंस का खूब मनोरंजन किया.

नन्ही स्वास्तिका को कैमरों ने किया कैद

भोजपुरी फिल्मों की बाल कलाकार स्वास्तिका राय ने जब काली साड़ी पहन कर स्टेज पर डांस करने के लिए ऐंट्री मारी, तो दर्शक अपनी सीट से उछल ही पड़े, क्योंकि स्वास्तिका काली साड़ी में बहुत ही क्यूट लग रही थीं.

बाल कलाकार स्वास्तिका राय के डांस के लटके?ाटके ऐसे थे कि हाल में बैठी आडियंस के साथ अरविंद अकेला ‘कल्लू’, अंजना सिंह और रिचा दीक्षित जैसे फेमस स्टार भी इस डांस को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करना नहीं भूले.

‘कल्लू’ के गाने पर मचा धमाल

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ जब स्टेज पर चढ़े, तो आडियंस से केवल एक ही आवाज आ रही थी ‘कल्लूकल्लू’. इस दौरान जब वहां मौजूद आडियंस ने ‘कल्लू’ के वायरल गाने ‘नाच रे पतरकी नागिन जइसन’ की डिमांड की, तो उन का साथ देने के लिए ऐक्टर देव सिंह, अंजना सिंह, रिचा दीक्षित, आर्यन बाबू और राधा सिंह के साथ एंकर माही खान ने जम कर डांस किया. इस दौरान आडियंस के बीच से खूब सीटियां बजती रहीं.

सभी का रखा गया खास खयाल

इस साल के पुरस्कारों में 50 से ज्यादा श्रेणियां शामिल थीं, जिन में ऐक्टिंग, डायरैक्शन, राइटिंग, म्यूजिक, प्रोडक्शन डिजाइन, एडिटिंग और कई अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.

मुख्य पुरस्कारों के अलावा विशेष सम्मान भी प्रदान किए गए, जिस में लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड विजय खरे को दिया गया, जिन का भोजपुरी सिनेमा पर दशकों तक प्रभाव रहा है.

इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए उन के बेटे आशुतोष खरे मौजूद रहे और पुरस्कार को ग्रहण करने के दौरान भोजपुरी सिनेमा में अपने पिता को याद कर बेहद भावुक नजर आए.

भोजपुरी सिने अवार्ड्स शो की बात जो सब से अलग थी, वह थी काम पर ध्यान केंद्रित करना, खासकर बैकस्टेज का काम, जिस पर अकसर किसी का ध्यान नहीं जाता. एडिटर्स, सैट डिजाइनर्स, लाइटिंग कू्र, लेखकों और बैकग्राउंड कलाकारों को भी मंच पर वास्तविक सराहना मिली.

‘कल्लू’ और अंजना रहे सब से अव्वल

किसी भी फिल्म अवार्ड शो में ओवरआल बैस्ट कैटेगरी में बैस्ट ऐक्टर और ऐक्ट्रैस का अवार्ड किसे जा रहा है, यह बेहद दिलचस्पी का विषय होता है. इस बार का बैस्ट ऐक्टर का अवार्ड अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को उन की फिल्म ‘कसमेवादे’ के लिए मिला और फिल्म ‘बड़की दीदी’ के लिए अंजना सिंह को बैस्ट ऐक्ट्रैस का खिताब मिला.

फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के लिए निशांत उज्ज्वल को बैस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया. देव पांडेय, रजनीश मिश्र और प्रमोद शास्त्री को बैस्ट डायरैक्टर का पुरस्कार मिला. इन पुरस्कारों का स्वागत जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस साल की फिल्मों के पीछे की कहानियों और प्रतिभा की सच्ची सराहना के साथ किया गया.

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को बैस्ट ऐक्टर के अलावा बैस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड फिल्म ‘शादी बाई चांस’ में गाए गीत ‘दिल इश्क में तोहरे झामे’ के लिए दिया गया, वहीं अंजना सिंह को बैस्ट ऐक्ट्रैस के अवार्ड के अलावा फिल्म ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ के लिए बैस्ट ऐक्ट्रैस (सोशल क्रिटिक) का अवार्ड भी प्रदान किया गया.

देव सिंह को मिला इस कैटेगरी में अवार्ड

बतौर विलेन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाले देव सिंह ने अपने नैगेटिव रोल से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन कुछ सालों से देव सिंह नैगेटिव रोल से हट कर बतौर हीरो लीड रोल में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

इस साल उन की भोजपुरी फिल्म ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ में निभाए गए दमदार लीड रोल के लिए बैस्ट ऐक्टर ‘फैमिली वैल्यूज कैटेगरी’ का अवार्ड उन्हें प्रदान किया गया.

विवेक पांडेय का संयोजन

पिछले 5 सालों से ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स शो’ के संयोजक की भूमिका में गायक और कलाकार विवेक पांडेय ने आयोजन को सफल बनाने के लिए दिनरात एक कर दिया. उन्होंने न केवल फिल्म हस्तियों से समन्वय स्थापित किया, बल्कि उन्हें अवार्ड शो में आमंत्रित करने में भी उन की अहम भूमिका रही.

उन्होंने इस शो में आमंत्रित सभी लोगों कीहर छोटीबड़ी सहूलियतों का खयाल रखा. ऐक्टरों का कहना था कि सरस सलिल टीम और विवेक पांडेय के चलते किसी को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा.

उन्होंने इस आयोजन से 3 महीने पहले से ही सभी तैयारियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.

ये कंपनियां रहीं कार्यक्रम की प्रायोजक

इस साल ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ शो में सहप्रायोजक के रूप में गोल्डी मसाले रहा. गोल्डी ग्रुप अपने उपभोक्ताओं को मसालों, हींग, अचार, केचप और वनवन नूडल्स की एक बड़ी रेंज प्रदान कर रहा है.

यह कंपनी अपनी स्थापना के बाद से ही मसालों के क्षेत्र के साथसाथ अन्य खाद्य उत्पादों में 5 पीढि़यों से काम करने की विरासत को ऐंजौय कर रही है. इस ब्रांड में कुछ ऐसा है, जो नैतिक मूल्यों को दर्शाता है.

हाल ही में गोल्डी ग्रुप ने मसाला पैकेजिंग में ‘फ्रैशलौक’ नामक तकनीक को लौंच किया है. इस तकनीक के लौक मसालों को नमी से बचाते हैं और पैकेट को खोलने के बाद उन की सुगंध और स्वाद को खोने से बचाते हैं.

इस अवार्ड्स शो का औफिशियल ईवी पार्टनर एम्पीयर रहा, जो इलैक्ट्रिक स्कूटर निर्माण के मामले में भारत के सब से भरोसेमंद ईवी ब्रांड में से एक है, जो पिछले 16 सालों से ईवी बना रहा है. ये ग्रीव्स की 165 साल की विरासत का हिस्सा हैं. 59,900 रुपए से ले कर हाईस्पीड प्रीमियम तक की कीमतों के स्कूटरों वाला एम्पीयर एकमात्र ईवी ब्रांड है, जो ‘हर गली इलैक्ट्रिक’ बनाने के लिए यहां है. एम्पीयर नैक्सस और एम्पीयर मैग्नस नियो के पास कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर तय करने का राष्ट्रीय रिकौर्ड है. सभी एम्पीयर इलैक्ट्रिक स्कूटर सब से सुरक्षित एलएफपी बैटरी तकनीक के साथ आते हैं और पूरे उत्तर प्रदेश में उपलब्ध हैं.

एसोसिएट पार्टनर गाइड डिटर्जेंट रहा, जिस ने पिछले 50 सालों से लखनऊ की गलियों से ले कर पूरे उत्तर भारत के घरों तक, गाइड डिटर्जेंट ने सफाई के मायनों को एक नई परिभाषा दी है.

एक समय जब घरेलू सफाई में विश्वसनीयता और किफायती समाधान की जरूरत थी, तब गाइड बना हर घर का साथी. एक ऐसा नाम, जिस पर पीढि़यां भरोसा करती आई हैं.

स्थानीय अनुभव, वैज्ञानिक फार्मूला और उपभोक्ता की जरूरतों को समझते हुए गाइड ने हमेशा गुणवत्ता और सादगी का मेल प्रस्तुत किया है. चाहे बात हो कपड़ों की गहराई से सफाई की या फिर ?ाग से भरे संतोष की, गाइड हर बार ही खरा उतरा है.

नैशनल मीडिया में खूब चली अवार्ड की खबरें

इस बार ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ शो को नैशनल लैवल पर मीडिया में खूब जगह मिली. इस शो की तैयारियों से ले कर और पोस्ट अवार्ड शो के बाद टीवी चैनल्स, वैब पोर्टल्स और प्रिंट मीडिया में खूब छापा और दिखाया गया. साथ ही, अवार्ड शो से जुड़े वीडियो भी चलाए गए.

कुछ प्रमुख मीडिया संस्थाओं की अगर बात करें, तो न्यूज 18, एनडीटीवी, जी न्यूज, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा सहित सैकडों मीडिया संस्थानों ने इस शो को जगह दी.

‘छठे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड्स’ शो में इस बार जिन लोगों को अवार्ड मिले, उन्हें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर खूब बधाई मिली. अवार्ड सैरेमनी से जुड़े फोटो और न्यूज क्लिप्स शेयर की गईं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...