Sexual Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं चंडीगढ़ की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 28 साल है. मेरी शादी हुए 2 साल हो चुके हैं. पहले पहले मेरे पति काफी रोमांटिक हुआ करते थे लेकिन अब वे पहले जैसे नहीं रहे. अब वे औफिस से आ कर खाना खाते हैं और थोड़ी देर बात करने के बाद सीधे सैक्स करने लगते हैं. मुझे ऐसा बिलकुल अच्छा नहीं लगता क्योंकि मुझे रोमांस करना काफी पसंद है और मैं चाहती हूं कि जब मेरे पति घर आएं तो वे कुछ देर मेरे साथ रोमांस करें जिस से कि मैं सैक्स एंजौय कर सकूं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता. वे सिर्फ सैक्स पर ही फोकस करते हैं और उस के बाद सो जाते हैं. मैं उन से ज्यादा इस बारे में बात भी नहीं कर पाती हूं. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
आप की बातों से मुझे साफ समझ आ रहा है कि आप की और आपके पति की सैक्स लाइफ बिलकुल ही बोरिंग हो गई है. ऐसे में आप कुछ तरीके आजमा सकती हैं जिस से कि आप के पति रोमांटिक फील करें और आप दोनों की सैक्स लाइफ पहले की तरह अच्छी हो सके. सब से पहले तो आप अपने पति से सैक्स या रोमांस के बारे में बात करने से शरमाएं नहीं. आप के पति को भी पता होना चाहिए कि आप को रोमांस करना पसंद है या ऐसी कोई भी बात आप अपने पति से जरूर शेयर करें.
आप के पति जब भी औफिस से घर आते हैं तो घर के बिलकुल खुशबूदार रखिए और खुद भी कोई सैक्सी सी ड्रैस पहन लें ताकि वे आप को और घर का माहौल देख कर खुद ही रोमांटिक फील करने लगें. इस के अलावा आप को अपने पति के साथ डेट पर भी जाना चाहिए जिस से कि आप दोनों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम मिलेगा और सैक्स लाइफ भी इंट्रस्टिंग बनेगी.
डेट के साथसाथ आपको कभी ड्राइव पर या किसी ट्रिप पर भी जरूर जाना चाहिए. ऐसा करने से आप दोनों एकदूसरे के और भी ज्यादा नजदीक आ सकेंगे. आप अपने पति से खुल कर बात करें कि उन्हें सैक्स से पहले आप के साथ रोमांस भी करना चाहिए ताकि आप दोनों ही सैक्स को पूरे तरीके से एंजौय कर पाएं.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें.