Wildlife: देशदुनिया में अकसर ही वैज्ञानिक कई ऐसी खोज करते हैं, जिन के बारे में दुनिया जान कर हैरान हो जाती है. अब ऐसी ही एक खोज अमेजन के जंगलों में हुई है.

यह खबर बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प है. अमेजन के जंगलों में वैज्ञानिकों ने अब तक के सब से लंबे एनाकोंडा सांप का पता लगाया है. यह खोज सच में हैरान करने वाली है, क्योंकि एनाकोंडा को दुनिया के सब से बड़े सांपों में से एक माना जाता है. ऐसे सांपों की लंबाई और आकार बहुत विशाल होता है.

एनाकोंडा, जो कि दुनिया की सब से बड़ी सर्प प्रजाति मानी जाती है, आमतौर पर यह अपने आकार और वजन के लिए मशहूर है और यह खोज इस बात का संकेत है कि हमारे कुदरती वातावरण में अभी भी कई शानदार और रहस्यमय जीवों की खोज की जा सकती है.

यह एनाकोंडा सांप अमेजन के जंगलों में पाए गए हैं और वैज्ञानिकों की टीम ने इसे खोजने के लिए 10 दिनों तक वहां यात्रा की. इस दौरान टीम सांप की तलाश में डोंगी से नदियों के बीच से हो कर गुजरी. टीम ने कई नमूने पकड़े.

इस तरह की खोजें न केवल जीवविज्ञान के लिए खास होती हैं, बल्कि इस से हम पर्यावरण और जैव विविधता की अहमियत को भी समझ सकते हैं. अमेजन के जंगल में धरती का सब से लंबा एनाकोंडा मिलने की खबर दुनियाभर में चर्चा की बात बन गई है.

नौर्दर्न ग्रीन एनाकोंडा (यूनेक्टेस अकियामा) नामक यह सांप 20 फुट से भी अधिक लंबा हो सकता है, जो एनाकोंडा के पिछले रिकौर्ड को पार कर गया है. जिस इलाके में सांप को खोजा गया, वह बैहुआरी वाओरानी इलाके में है. यह एक सुदूर इलाका है, जहां शायद ही कभी खोज की गई होगी.

हालांकि, यह जानकारी सटीकता से जानने के लिए वैज्ञानिकों को इस तरह की खोजों का समर्थन करना पड़ता है. वैसे, अमेजन के जंगल में अकसर ऐसे अनोखे जीवजंतु पाए जाते हैं, जो विज्ञान के लिए नई चुनौतियां पेश करते हैं.

इन विशालकाय सरीसृपों की खोज करना इतना आसान नहीं था. वैज्ञानिकों को इन्हें खोजने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एनाकोंडा को पानी के अंदर शिकार का इंतजार करते देखा गया. विशेषज्ञों ने कई नमूनों की जांच की, जिस से इस प्रजाति की विशिष्टता की पुष्टि हुई.

इस खोज ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अमेजन के जंगल अपने अंदर अभी भी कई रहस्य समेटे हुए है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...