Bollywood : हाल ही में जाने माने एक्टर और पटौदी खानदान के नवाब ‘सैफ अली खान’ (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया था. जैसा कि हम सब जानते हैं कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर एक शख्स चोरी के इरादे से आया और इसी दौरान सैफ ने अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट करने के लिए चोर से हाथापाई की जिसके चलते चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया और सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में सभी के मन में सवाल आया कि इस सबके चलते सैफ के सिक्योरिटी गार्ड्स कहां थे और कोई उन्हें बचाने क्यों नहीं आया.

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के फैंस के लिए एक राहत भरी खबर है कि अब उनकी हालत पहले से ठीक है और उन्हें लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. आपको बता दें कि जिस चोर से सैफ पर हमला किया था वे पकड़ा जा चुका है लेकिन हैरानी की बात यह है कि वे चोर बांग्लादेशी है और अवैध रूप से हिंदुस्तान में रह रहा था.

रौनित रौय देंगे सैफ अली खान को प्रोटेक्शन

पौपुलर एक्टर रौनित रौय (Ronit Roy) को तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि रौनित रौय (Ronit Roy) एक्टर होने के साथ साथ एक सिक्योरिटी एक्सपर्ट भी हैं और खुद की सिक्योरिटी कंपनी भी चलाते हैं जिसका नाम है ‘ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन’ (Ace Security and Protection). एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के बाद से अब सैफ ने रौनित रौय को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में अब से सैफ की सिक्योरिटी रौनित रौय (Ronit Roy) की कंपनी देखेगी और इस बात का पूरे तरीके से खयाल रखेगी कि सैफ पूरी तरह सुरक्षित रहें.

एक्टिंग से जीता रौनित रौय ने फैंस का दिल

एक्टर रौनित रौय (Ronit Roy) ने बतौर एक्टर कई सारे सीरियल्स और फिल्म्स की हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. रौनित रौय (Ronit Roy) ने ‘कसौटी जिंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) और ‘जीवन साथी’ (Jeevan Saathi) जैसे पौपुलर सीरियल्स में अहम किरदार निभाया है और साथ ही ‘2 स्टेट्स’ (2 States), ‘कहानी 2’ (Kahaani 2), ‘उड़ान’ (Udaan), और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ (Shootout at Lokhandwala) जैसी फिल्म्स में भी अपनी अदाकारी दिखाई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...