Sex Tips : हर कोई यह चाहता है कि वह अपने पार्टनर को सैक्स में इस कदर सैटिस्फाई कर सके कि उस के पार्टनर को कभी उस से कोई शिकायत न हो और उसे कभी किसी और दवा आदि खाने की जरूरत न पड़े. खासतौर पर यह बात पुरुष के मन में होती है कि क्या वह अपने पार्टनर को ठीक से सैटिस्फाई कर रहा है या नहीं या फिर उस के दिमाग में यह सवाल जरूर होता है कि वह अपने पार्टनर को किस तरह से सैटिस्फाई करे कि पार्टनर उस का दीवाना बन जाए?

अकसर हम ने सुना है कि लड़कियां जब अपने पार्टनर से सैटिस्फाई नहीं हो पाती हैं, तो वे किसी और की तरफ एट्रैक्ट होने लगती हैं और वे किसी और से वह सुख चाहने लगती हैं जो उन्हें उन के पार्टनर से नहीं मिल रहा है, तो ऐसे में पुरुषों का परेशान होना स्वाभाविक है.

आज हम आप को बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें पढ़ कर आप अपने पार्टनर को अच्छे से सैटिस्फाई कर पाओगे और आप का पार्टनर आप को छोड़ कर किसी और के पास जाने की सोचेगा भी नहीं.

सैक्स से पहले करें फोरप्ले (Foreplay)

अकसर हमने देखा है कि पुरुषों को सैक्स करने की जल्दी रहती है, जिस कारण वे क्लाइमैक्स तक जल्दी पहुंच जाते हैं और उन का पार्टनर सैटिस्फाई नहीं हो पाता. महिलाएं चाहती हैं कि उन का पार्टनर सैक्स से पहले उन्हें इस तरह प्यार करे कि उन्हें बिना सैक्स करे ही आनंद प्राप्त हो सके, तो ऐसे में पुरुषों को सैक्स करने से पहले ज्यादा से ज्यादा फोरप्ले करना चाहिए, जैसे कि अपने पार्टनर को जम कर किस करें, उन की पूरी बौडी पर अपना हाथ फेरें और उन के नाजुक अंगों को अपने हाथ से सहलाएं. आप को अपने पार्टनर की गर्दन (Neck) पर किस कर उन्हें सड्यूस (Seduce) करना चाहिए और उस के बाद अपनी जीभ और अपने होंठों से अपने पार्टनर की पूरी बौडी पर किस करना चाहिए. ऐसा करने से आप का पार्टनर सैक्स करने से खुद को रोक नहीं पाएगा.

अपने डांतों का भी करें इस्तेमाल

कपल्स को एकदूसरे को छेड़ना काफी अच्छा लगता है और जब यह छेड़छाड़ बैड पर होने लगे, तो क्या ही बात है. आप को अपने पार्टनर की बौडी पर किसिंग के साथसाथ बाइटिंग भी करनी चाहिए. अपने दांतों का इस्तेमाल कर उन की गरदन और पूरी बौडी पर बाइटिंग करनी चाहिए जिस से कि आप का पार्टनर आप के बालों को अच्छे से पकड़ ले और ऐसा महसूस करे कि वह सातवें आसमान पर पहुंच गया है.

सैक्स टौयज (Sex Toys) का करें इस्तेमाल

आजकल हर किसी की अपनी सैक्स फैंटेसीज होती हैं और ऐसा नहीं है कि हम सैक्स टौयज अपना अकेलापन दूर करने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं, बल्कि अगर हम सैक्स टौयज का इस्तेमाल अपने पार्टनर के साथ बैड पर करें तो इस से सैक्स का मजा दोगुना हो सकता है. आप अपने पार्टनर की बौडी पर वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर उसे ऐसा सुख दे सकते हैं जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा और साथ ही अगर आप हैंडकफ्स के इस्तेमाल से अपने पार्टनर के हाथ बांध दें और फिर उस के नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ करें तो आप का पार्टनर आप का दीवाना बन जाएगा.

अपने पार्टनर के साथ रहें जैंटल

आप को अपने पार्टनर की बौडी पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालना है. आप को बहुत ही जैंटल तरीके से आपने पार्टनर को सैटिस्फाई करना है, क्योंकि अकसर देखा गया है कि पौर्न वीडियोज देख कर कई पुरुष अपने पार्टनर के साथ ऐसा कुछ करने लग जाते हैं जिस से कि आनंद से ज्यादा तकलीफ मिलने लगती है और उन के प्राइवेट पार्टस को भी नुकसान पहुंच सकता है, तो आप को ऐसा बिलकुल नहीं करना है और जैसा आप के पार्टनर का अच्छा लगे, वैसा ही करना है.

बैड के बाहर भी करें अपने पार्टनर को प्यार

ऐसा देखा गया है कि पुरुष अपना ज्यादा इंट्रस्ट सिर्फ सैक्स के दौरान ही दिखाते हैं जो बिलकुल गलत बात है. महिलाएं चाहती हैं कि उन का पार्टनर उन के साथ हर समय अच्छा हो और उन की केयर और उन से प्यार करे. हमें अपने पार्टनर को ऐसा शो बिलकुल नहीं करना चाहिए जैसे हमें उन की जरूरत सिर्फ सैक्स के दौरान ही है, बल्कि आप को अपने पार्टनर को ऐसा एहसास दिलाना चाहिए कि आप को उन से बहुत प्यार है और बैड के अलावा भी आप बीचबीच में उन्हें किस कर सकते हैं और उन्हें अपनी बांहों में भर कर अपनेपन का अहसास दिला सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...