बिग बौस 18 (Bigg Boss) इन दिनों धमाकेदार शो चल रहा है शो में हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट किसी ने किसी से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ शो में कई दोस्त बनते दिख रहे है. बिग बौस शो की पहली कंटेस्टेंट रह चुकी हिना खान घर में आ पहुंची है और आते ही करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को रियलिटी चेक दी.
इस शो में शिल्पा शिरोड़कर और करणवीर मेहरा की दोस्ती हमेशा टारगेट होती रहती है और इस वीकेंड का वार में हिना खान ने भी ऐसा ही किया. बिग बौस 18 के इस वीकेंड का वार में हिना खान बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं. जहां वे भी करणवीर मेहरा को टारगेट करती हुई नजर आई या दूसरे तरीके से कह सकते है कि वे करणवीर को स्पोर्ट कर रही है.
हिना खान (Hina Khan) बिग बौस की पौपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं और उनके शो में आने पर सलमान खान ने भी जमकर तारीफ की. बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) के घर में जाते ही हिना खान ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर की दोस्ती पर सवाल उठाए. शिल्पा ने करण को नौमिनेट किया था. इस मुद्दे को हिना खान ने उठाते हुए दोनों की दोस्ती को ‘कन्वीनियंस वाली दोस्ती’ बताया. हिना की इस बात पर घर के कई सदस्यों ने तालियां बजाईं. इसके बाद हिना खान ने करणवीर मेहरा के सपोर्ट में कहा, ‘उसके अंदर पूरे घर को नीचे लाने की क्षमता है, लेकिन पता नहीं क्यों? अपने खुद का स्टैंड नहीं ले रहे हैं. जब तुम्हें अपना स्टैंड लेना चाहिए. तब जरूर लो. ये मत सोचो कि ये दोस्त है या दुश्मन है.’ करण ने हिना की इस बात पर कहा, ‘जैसा इंसान मुझे दिखाया जा रहा है या फिर जैसा दिख रहा है. मैं वैसा ही हूं. मैं दोस्तों के 7 खून माफ कर देता हूं.’
हिना ने खोली करणवीर की आखें
इस पर हिना ने जवाब देते हुए कहा, ‘रिऐक्शन नहीं देना चाहते हो तो मत दीजिए. इस गेम में अपने दोस्तों का साथ दीजिए. फिर आप अपनी गेम में विक्टिम कार्ड प्ले कर रहे हैं… कि ठीक है यार मेरे दोस्त है…’ हिना आखिर में ये भी बोलती हैं, ‘यकीन मानिए 50 दिन निकल गए हैं. अगर आपको अभी भी नहीं समझना है तो आप देख लीजिए.’
बता दें कि बिग बौस 18 इस हफ्ते डबल इविक्शन होने वाला है. शो से रविवार के दिन एलिस कौशिक बाहर हो गई हैं. अब दावा किया जा रहा है कि एक और कंटेस्टेंट का पत्ता घर से कटने वाला है. इस खबर ने शो में कंटेस्टेंट्स को नई टेंशन दे दी है.