टीवी सीरियल के स्टार्स अक्सर मीडिया पर छाएं रहते है कभी अपने ब्रेकअप्स को लेकर तो कभी शादियों को लेकर छाएं रहते है. अब हाल में सीरियल ‘शिव शक्ति- तप तांडव त्याग’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सुभा राजपूत और वैभव रॉय चर्चा में बनें हुए है. उनकी की सगाई टूट गई है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि टीवी सीरियल एक्ट्रेस सुभा राजपूत और वैभव रॉय को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस स्टार कपल ने 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2022 के दिसंबर महीने में सगाई की थी. जिसकी तस्वीरें इन दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की थीं. मगर अब इस सगाई के 1 साल पूरे होने के बाद ही दोनों का रिश्ता डगमगाने लगा और दोनों ने आपसी सहमति से ये सगाई तोड़ दी है.
खबरों की मानें तो इन दोनों के रिश्ते टूटने की जानकारी एक करीबी सूत्र ने दी है. जिसके बाद टीवी न्यूज इंडस्ट्री में सुभा राजपूत और वैभव रॉय के ब्रेकअप की खबर सुर्खियों में आ गई. रिपोर्ट की मानें तो करीबी सूत्र ने कहा, ‘वैभव और सुभा ने आपसी सहमति से इस सगाई को खत्म करने का फैसला लिया है. उन्हें महसूस हुआ कि उन्हें जिंदगी से अलग चीजें चाहिए. हालांकि ये एक मुश्किल फैसला था. लेकिन, ये उन दोनों के लिए बिल्कुल सही फैसला है.’ इस खबर की कंफर्मेशन के लिए जब वैभव से अप्रोच किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. जबकि, सुभा ने कहा कि वो अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करना नहीं चाहती हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि वैभव रॉय भी टीवी एक्टर हैं. वो गुस्ताख दिल, डोली अरमानों की और कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां का हिस्सा रहे. इन दिनों वो टीवी सीरियल शैतानी रस्में में नजर आ रही हैं. फिलहाल वो किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बने हैं. हालांकि इस बारे में बात करते हुए टीवी स्टार ने कहा था कि वो अतीत के बारे में नहीं जानते. कभी किसी चीज के लिए मना नहीं करना चाहिए.
जबकि, अदाकारा सुभा राजपूत ‘शिव शक्ति- तप तांडव त्याग’ के अलावा कई और शोज और ओटीटी शोज में नजर आई हैं. वो इश्कबाज में प्रियंका सिंह ओबराय के भी किरदार में नजर आई थीं. इन दिनों अदाकारा ‘शिव शक्ति- तप तांडव त्याग’ से फैंस का प्यार पा रही हैं.



 
  
                 
            




 
                
                
                
                
                
                
                
               