Bollywood News in Hindi: तृप्ति डिमरी फिल्म ‘एनिमल’ के बाद रातोंरात इंटरनैट सैंसेशन बन गई है. वह आईएमडीबी पौपुलर रेटिंग में सब से ज्यादा पसंद की जाने वाली टौप सैलेब है. इंटरनैट की मायावी दुनिया में कौन कितना टिक पाया है, जानें.
सोशल मीडिया किसी को ऊंचाई पर उठाता है तो किसी को नीचे गिरा देता है. फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने वाली हौट एंड क्यूट तृप्ति डिमरी आज इंटरनैट सैंसेशन बन चुकी है. वह रातोंरात नैशनल क्रश बन चुकी है, सोशल मीडिया पर छाई हुई है, उस की शौर्ट क्लिप्स, पिक्चर्स खूब वायरल हो रही हैं.
तृप्ति ने वैसे तो पहले भी कुछ फिल्मों में काम किया है लेकिन फिल्म ‘एनिमल’ में आने के बाद वह बुलंदियों पर है. फिल्म में तृप्ति ने जोया का किरदार निभाया है. फिल्म की लीड ऐक्ट्रैस रश्मिका मंदाना से कहीं ज्यादा चर्चा बहुत थोड़े समय के लिए स्क्रीन प्रेजैंस देने वाली तृप्ति डिमरी की हो रही है.
हैरानी की बात यह है कि फिल्म रिलीज होने से पहले तृप्ति का नाम प्रमोशन से ले कर ट्रेलर तक कहीं पर भी नहीं था. उन्हें ट्रेलर में मुश्किल से 2 सैकंड दिखाया गया था लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद वह हर जगह है. कम स्क्रीन टाइम के बावजूद ऐक्ट्रैस ने अपनी ऐक्ंिटग स्किल्स और रणबीर के साथ फिल्माए हौट सीन से लोगों के दिलों में जगह बना ली है.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए तृप्ति ने 40 लाख रुपए के तकरीबन फीस चार्ज की थी.
तृप्ति ने इस से पहले ‘कला’, ‘लैला मजनू’ और ‘बुलबुल’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जिन से उसे खासी पहचान मिली थी, लेकिन पौपुलेरिटी उसे ‘एनिमल’ से मिली. आईएमडीबी ने ‘पौपुलर इंडियन सैलिब्रिटीज फीचर’ का वीकली एडिशन जारी किया है. इस लिस्ट में ऐक्ट्रैस तृप्ति डिमरी का नाम टौप पर है.
कमाल की बात यह है कि उस ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ऐक्ट्रैसेस ने जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ से बौलीवुड में डैब्यू किया. एक तरफ जहां तृप्ति को उस के काम के लिए काफी सराहा जा रहा है वहीं इन दोनों अभिनेत्रियों को ट्रोल किया जा रहा है, कहना गलत न होगा कि तृप्ति ने दोनों से लाइमलाइट छीन ली.
तृप्ति का जन्म 23 फरवरी, 1994 को दिनेश प्रसाद डिमरी और मीनाक्षी डिमरी के घर दिल्ली में हुआ. उस का होमटाउन उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग है. उस ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में की. फिर बाद में दिल्ली स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में एडमिशन लिया.
तृप्ति ने अपनी हायर एजुकेशन दिल्ली विश्वविद्यालय व एफटीआईआई से की. तृप्ति डिमरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अरविंदो कालेज से सोशियोलौजी में ग्रेजुएशन किया. उस के बाद से वह एफटीआईआई में है. ऐक्ंिटग प्रोफैशन में हाथ आजमाने से पहले वह एक मौडल भी रह चुकी है.
नैशनल क्रश होने के बाद उस की कुछ पर्सनल पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इन पिक्चर्स में वह अपने रुमर्ड बौयफ्रैंड करनेश शर्मा के साथ नजर आई.
तृप्ति शाहरुख खान को अपना फेवरेट बौलीवुड ऐक्टर बताती है. बात करें तृप्ति डिमरी के इंस्टाग्राम फोलोअर्स की तो इंस्टैंट बौलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ की रिलीज से पहले ऐक्ट्रैस के इंस्टा फौलोअर्स की संख्या करीब 7 लाख के आसपास थी. अब 4 मिलियन यानी 40 लाख के इर्दगिर्द है. ये फौलोअर्स बहुत तेजी से बढ़े हैं.
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अपनी फिटनैस के लिए बेहद बैलेंस डाइट मैंटेन करती है. वह डांस करती है, हैल्दी डाइट लेती है. उस के इंस्टाग्राम पेज को देख कर लगता है वह घूमना और एक्सप्लोर करना पसंद करती है, जिन में ज्यूरिख, स्विटजरलैंड की हालिया टूर देखे जा सकते हैं. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उस ने अपने उत्तराखंड को रहने लायक आइडियल जगह बताया है.
आज तृप्ति नैशनल क्रश है. इंटरनैट पर उसे खूब सर्च किया जा रहा है. हालांकि, इंटरनैट किसी को भी ज्यादा समय वेटेज नहीं देता. इस से पहले भी जितने नैशनल क्रश रहे, वे आज कहां गए, कुछ पता नहीं. लाइमलाइट तभी साथ में रहती है जब उस की चमक में खोने की जगह अपने काम से बैलेंस किया जाए. इस से पहले दिशा पाटनी, सोनम बाजवा, संजना सांघी, शर्ली सेतिया, प्रिया प्रकाश वारियर भी रातोंरात फेमस हुए, लेकिन अपने काम से वे अपनी इस चमक को भुना नहीं पाए. आज कोई खास काम इन के पास नहीं है.