बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से उमर रियाज (Umar Riaz) आउट हो चुके हैं. शो के बिते एपिसोड में सालमान खान ने उमर रियाज को बिग बॉस हाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. शो में कहा गया कि फैंस से कम वोट मिलने के कारण उमर रियाज को शो से बाहर किया जा रहा है.

तो अब उमर रियाज ये बात मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने दावा किया है कि मेकर्स ने इस एलिमिनेशन में अपनी मनमानी की है. शो से बाहर होते ही उमर रियाज ने मेकर्स की क्लास लगा दी है.

 

उमर रियाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरी जनता मेरी आर्मी मुझे शो से बाहर नहीं निकाल सकती. मेरे फैंस मुझे सपोर्ट न करें ऐसा हो ही नहीं सकता.मैं हर उस शख्स को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिसने मुझे वोट किया है. इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर के लोगों ने भी मुझे बहुत प्यार दिया है. इतना प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- Anupamaa के अनुज कपाड़िया बने ‘मिस इंडिया’! देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

उमर रियाज के इस ट्वीट को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें अपने फैंस पर भरोसा है. उमर को लगता है कि मेकर्स ने वोट्स को नजरअंदाज करते हुए उन्हें शो से बाहर किया है. लेकिन बिग बॉस हाउस का पल पल की खबर देने वाले एक रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज को वाकई में कम वोट्स मिले हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

 

एक रिपोर्ट के अनुसार उमर रियाज को केवल 27 प्रतिशत वोट्स ही मिले हैं. कम वोट्स मिलने की वजह से ही उमर रियाज बिग बॉस 15 से आउट हुए हैं. फैंस ही उमर रियाज को शो से बाहर करना चाहते थे. फैंस को उमर रियाज का गुस्सा खास पसंद नहीं आया है. उमर रियाज लगातार अपने गुस्से की वजह से टारगेट हो रहे थे.

ये भी पढ़ें- Imlie से होगी Gashmeer Mahajani की छुट्टी, नये आदित्य का रोल निभाएगा ये एक्टर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...