Top 10 Judai Stories in Hindi अगर आपको भी है पसंद ऐसी कहानियां जिसमें जुदाई का दर्द भरा सीन हो तो यहां पढ़े जुदाई की प्रेम और फैमिली कहानियां हिंदी में. जिन्हे पढ़कर आप अपना मनोरंजन कर सकती है साथ ही इन कहानियों को अपनी नीजि जिंदगी से जोड़ सकती है.Top 10 Judai Stories in Hindi
1. सागर से मुझ को मिलना नहीं है : कहानी अल्हड़ गंगा की
गंगा गांव की एक भोलीभाली और बेहद खूबसूरत लड़की थी. उस की मासूम खूबसूरती को वैसे तो शब्दों में ढालना बहुत ही मुश्किल है, पर यह समझ लीजिए कि गंगा को देख कर ऐसा लगता था, जैसे खेतों की हरियाली उसी पर छाई हुई है...
अल्हड़, मस्त गंगा पूरे गांव में घूमतीफिरती... कभी गन्ना चूसते हुए, तो कभी बकरी के बच्चे को पकड़ने के लिए... गांवभर के मुस्टंडे आंखें
भरभर कर उसे देखा करते और ठंडी आहें भरते थे, पर गंगा किसी को घास नहीं डालती थी.
गांव के सरपंच के बेटे की शादी का मौका था... सरपंच के घर खूब रौनक थी... दूरदराज के गांवों से भी ढेरों मेहमान आए थे.
इस पूरी कहानी को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. अधूरे जवाब: क्या अपने प्यार के बारे में बता पाएगी आकांक्षा?
कैफे की गैलरी में एक कोने में बैठे अभय का मन उदास था. उस के भीतर विचारों का चक्रवात उठ रहा था. वह खुद की बनाई कैद से आजाद होना चाहता था. इसी कैद से मुक्ति के लिए वह किसी का इंतजार कर रहा था. मगर क्या हो यदि जिस का अभय इंतजार कर रहा था वह आए ही न? उस ने वादा तो किया था वह आएगी. वह वादे तोड़ती नहीं है...