शादी के 5 साल बाद भी मनसुखिया की कोख खाली थी. इसी बीच सांप के काटने से उस के पति हजारू की मौत हो गई. गांव वालों और एक बाबा ने मनसुखिया को डायन बता कर उस के साथ बदसुलूकी की. इस के बाद मनसुखिया एक ट्रेन में बैठ गई. आगे क्या हुआ...?