‘है लो… कैसी हो सरिताजी?’ दिल का इमोजी बना कर लोकेश ने मैसेंजर पर एक मैसेज भेजा.
सरिता ने भी ‘हैलो’ लिख कर दिल का इमोजी लोकेश को भेजा.
‘तुम्हारे सारे फोटो मैं ने लाइक किए हैं. सच में तुम बहुत ही खूबसूरत हो,’ लोकेश ने लिखा.
सरिता ने ‘थैंक्स’ मैसेज के साथ स्माइली इमोजी भेजा.
लोकेश हमेशा सरिता की खूबसूरती की तारीफ करता रहता था. सरिता को भी अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता था.
आज पति विमल के औफिस जाने के बाद सरिता बच्चों को स्कूल भेज तुरंत ही फेसबुक पर लोकेश का इंतजार करने लगी, पर आज वह औनलाइन नहीं आया.
शाम को पति और बच्चे भी घर आ गए. आज सरिता का काम में मन नही लग रहा था. शाम को वह चिड़चिड़ करने लगी.
विमल ने पूछा, ‘‘आज इतनी गुस्से में क्यों हो सरिता?’’
‘‘तुम को तो मेरी कोई चिंता ही नहीं है. कभी कोई गिफ्ट ही ला कर दे दिया करो या मेरे साथ कुछ समय ही बिता लिया करो. बस, घर की कामवाली हूं. घर पर दिनभर काम करतेकरते थक जाती हूं मैं भी.’’
‘‘अरे, अपने 2 ही बच्चे हैं. दिन में दोनों स्कूल चले जाते हैं, फिर दिन में आराम कर लिया करो. बेटी गुनगुन अब 15 साल की हो गई है. उस की थोड़ी मदद ले लिया करो.’’
‘‘हां, तुम तो बस मुझे ऐसे ही समझाया करो.’’
‘‘आओ, हमारे साथ तुम भी खाना खा लो, नाराजगी छोड़ो अब. खाने के बाद गुनगुन के साथसाथ मैं भी किचन समेटने में तुम्हारी मदद कर दूंगा.’’
सरिता भी सब के साथ खाना खाने बैठ गई. खाने के बाद विमल ने थोड़ा काम किया और बिस्तर पर जा कर सो गया. जब सरिता सोने गई, तो विमल के खर्राटे शुरू हो गए थे.
विमल एक प्राइवेट कंपनी में चपरासी था. दिनभर खड़ेखड़े काम कर के वह थकहार कर अकसर जल्दी सो जाया करता था.
विमल के सो जाने के बाद सरिता फिर फेसबुक खोल कर बैठ गई. रात में लोकेश भी औनलाइन था.
‘हैलो,’ सरिता ने मैसेज किया.
‘हेलो,’ लोकेश ने जवाब दिया.
‘क्या कर रहे हो?’
‘बस, तुम्हें ही याद कर रहा था. तुम्हारे फोटो देख रहा था. तुम क्या कर रही हो?’
‘बिस्तर पर हूं.’
‘पति क्या कर रहे हैं.’
‘वे सो गए घोड़े बेच कर,’ सरिता ने उदासी वाला इमोजी भेज कर कहा.
‘अरे यार, तुम जैसी हौट सैक्सी बीवी को बिना साथ लिए कोई कैसे सो सकता है…’
सरिता ने स्माइली का इमोजी भेजा और पूछा, ‘तुम्हें नींद नहीं आ रही है?’
‘नहीं, तुम से बात करने का मन कर रहा है.’
‘दिन में क्यों नहीं आए औनलाइन? तुम्हारा कितना इंतजार किया था मैं ने.’
‘सौरी यार, दिन में फुरसत ही नहीं मिली. अभी त्योहार का टाइम है, इसलिए कंपनी में काम ज्यादा हो रहा है.’
‘कौन सी कंपनी में काम करते हो?’
‘एक टैक्सटाइल कंपनी में काम करता हूं. ?
‘अच्छा, फिर तो तुम्हारी अच्छीखासी तनख्वाह होगी?’ सरिता ने साथ में आंखों की चमक वाला इमोजी भेजा.
‘हां, वह तो है.’
‘तुम ने अपना फोटो क्यों नहीं लगा रखा है प्रोफाइल पर?’
‘ज्यादा हैंडसम होना भी बड़ा गुनाह है यार.’
‘वह कैसे?’
‘हर लड़की लाइन मारती है. इतनी फुरसत किस के पास है.’
‘अच्छा, फिर आप को लगता होगा कि मैं भी लाइन मार रही हूं.’
‘अरे नही, बल्कि मैं तुम पर लाइन मार रहा हूं यार,’ कहते हुए लोकेश ने एक दिल का इमोजी भेजा.
उबासी लेते हुए सरिता ने लिखा, ‘बहुत रात हो गई है, गुडनाइट.’
सुबह विमल का टिफिन बनाने के बाद जल्दी ही बच्चों को भी टिफिन दे दिया, फिर सरिता ने जल्दीजल्दी घर का काम निबटाया और फिर फेसबुक पर एक अच्छी सी मेकअप वाली सैल्फी शेयर कर दी. कुछ ही देर में सरिता के फोटो पर ढेर सारे लाइक और कमैंट आने लगे.
थोड़ी देर में लोकेश भी औनलाइन आ गया. उस ने भी सरिता के फोटो पर एक अच्छा सा कमैंट किया. वह खुश हो गई.
सरिता ने मैसेंजर पर लिख कर लोकेश से पूछा, ‘तुम दिखते कैसे हो? मुझे अपना फोटो तो भेजो.’
मैसेंजर पर लोकेश ने अपने 2-3 अच्छेअच्छे फोटो भेज दिए.
सरिता फोटो देख कर बोली,
‘अरे वाह, तुम तो वाकई बहुत हैंडसम लगते हो.’
अब अकसर वे दोनों घंटों औनलाइन बात करते रहते थे. सरिता घर का काम भी समय पर नहीं करती थी. घर बिखरा पड़ा रहता था.
कुछ दिन बाद गुनगुन और रोहन का रिजल्ट आया. गुनगुन तो पास हो गई, पर रोहन एक सब्जैक्ट में फेल हो गया.
शाम को गुनगुन ने अपना रिजल्ट दिखाया. सरिता और विमल रिजल्ट देख कर बहुत खुश हुए.
विमल ने रोहन से रिजल्ट के बारे में पूछा, तो उस ने डरतेडरते अपना रिजल्ट दिखाया. विमल ने रोहन के साथसाथ सरिता को भी डांट लगाई, ‘‘क्या करती हो तुम दिनभर… एक बच्चे की पढ़ाई का ध्यान भी नहीं रख सकती हो क्या?
जब देखो, मोबाइल में लगी रहती हो. थोड़ा घर और बच्चों पर भी ध्यान दे दिया करो.’’
सरिता चुपचाप विमल की बातें सुनती रही, कुछ नहीं बोली. रात में विमल के सोने के बाद वह औनलाइन आई, तो उसी समय लोकेश भी औनलाइन आ गया. पर जब सरिता ने कोई मैसेज नहीं किया, तो उस ने पूछा, ‘क्या हुआ? इतनी उदास क्यों हो?’
‘कुछ नहीं… ऐसे ही…’
‘बताओ तो सही.’
‘कुछ नहीं.’
‘‘अरे, तुम जैसी खूबसूरत बला उदास अच्छी नहीं लगती है. तुम्हें मेरी कसम है, बताना ही होगा.’’
‘आज मेरे पति ने मुझे बहुत डांटा.’
‘क्यों?’
‘‘क्योंकि मेरे बेटे रोहन के स्कूल में अच्छे नंबर नहीं आए हैं.’’
‘अरे, इस में तुम्हारी क्या गलती है भला. उन का बेटा भी तो है, वे भी ध्यान रख सकते हैं. तुम ही क्यों…?’
‘हां, तुम सही कह रहे हो’
‘चलो, मूड सही करो यार. अच्छी नहीं लगती हो उदास… अच्छा यह बताओ कि तुम मेकअप करती हो क्या?’
‘हां, करती हूं, कभीकभी…’
‘अपने घर का पता भेजो मुझे.’
‘क्यों? क्या हुआ?’
‘कुछ नहीं.’
‘फिर भी?’
‘तुम्हें एक गिफ्ट भेजना है.’
‘रहने दो.’
‘अरे, मैं तुम्हारा दोस्त हूं न…’
थोड़ी नानुकर के बाद सरिता ने अपना पता लोकेश को भेज दिया.
सुबह उठ कर रोज की तरह ही सरिता अपने काम में लग गई. 3 दिन बाद दोपहर में किसी ने दरवाजा बजाया.
सरिता ने दरवाजा खोला, तो सामने एक औनलाइन कंपनी वाला एक पैकेट लिए खड़ा था.
‘‘आप का आर्डर,’’ वह आदमी उसे देख कर बोला.
सरिता ने सामान ले लिया और दरवाजा बंद कर के अपने कमरे में जा कर गिफ्ट खोलने लगी.
गिफ्ट देख कर सरिता बहुत खुश हो गई. इतना बड़ा मेकअप बौक्स. उस की खुशी का ठिकाना न था. उस ने उसी समय फेसवाश से मुंह धोया और मेकअप करने लगी.
मेकअप कर के सरिता ने लोकेश को मैसेज किया, ‘तुम्हारा गिफ्ट बहुत ही खूबसूरत है,’ और एक दिल का इमोजी भी भेजा.
लोकेश ने लिखा, ‘तुम ने किया मेकअप कि नहीं?’
‘हां, अभी जस्ट कर के ही आप को मैसेज किया.’
‘फिर तो आज दीदार बनता है.’
‘मैं वीडियो काल करूं क्या? इजाजत हो तो…?’ लोकेश ने कहा.
यह शब्द सुन सरिता के मन में लोकेश के प्रति विश्वास और जाग गया.
‘हां, ठीक है.’
‘पर, नंबर तो दो अपना.’
सरिता ने तुरंत अपना मोबाइल नंबर दे दिया.
ह्वाट्सएप पर लोकेश ने पहली बार सरिता को देखा और सरिता ने लोकेश को. लोकेश ने जैसे ही सरिता को देखा, तो आंखों में चमक लिए बोला, ‘‘यार, तुम कितनी खूबसूरत हो… कौन कहेगा कि तुम 2 बच्चों की मां हो… किसी भी हीरोइन को फेल कर सकती हो तुम खूबसूरती में.’’
यह सुन कर सरिता शरमा गई.
‘‘जरा मोबाइल रख कर दूर खड़ी होना तो,’’ लोकेश बोला.
सरिता ने मोबाइल फोन टेबल पर खड़ा रखा और थोड़ी दूर जा कर खड़ी हो गई. सरिता का रंग गोरा और बौडी शेप एक जवान लड़की जैसा ही था.
‘‘सरिता मैडम, मैं तो तुम पर फिदा हो गया.’’
‘‘लोकेश, आप भी 26-27 साल के ही होंगे.’’
‘‘वाह यार, तुम तो काफी इंटैलिजैंट भी हो.’’
सरिता फिर शरमा गई.
सरिता ने मुसकराते हुए पूछा, ‘‘अभी कहां हो तुम?’’
‘‘अभी औफिस में हूं.’’
‘‘चलो, अभी फोन रखती हूं. रात में बात करते हैं.’’
लोकेश ने फ्लाइंग किस भेजी और फोन रख दिया.
शाम को जब बच्चे और पति घर आए, तो सरिता एक नए ही लुक में दिख रही थी.
विमल बोला, ‘‘आज कुछ ज्यादा ही चमक रही हो.’’
‘‘तुम्हें अच्छा नहीं लगा क्या मेरा चमकना?’’ सरिता ने सवाल किया.
विमल हंसते हुए बोला, ‘‘तुम मुझे हर रूप में अच्छी लगती हो.’’
आज सरिता ने सब की पसंद का खाना बनाया.
रोहन खाने की थाली देख कर बोला, ‘‘मम्मी, आज तो हमारी पसंद का खाना बनाया है.’’
विमल बोला, ‘‘आज कुछ खास है क्या? इतनी तैयार हो कर सब की पसंद का खाना बनाया है.’’
सरिता धीमे से मुसकराते हुए बोली, ‘‘नहींनहीं, कुछ नहीं है, बस ऐसे ही.’’
किचन का काम निबटाने के बाद सरिता जब कमरे में गई, तो विमल भी जागा हुआ था. आज विमल का जागा रहना सरिता को अच्छा नहीं लग रहा था. वह बोली, ‘‘आज सोए नहीं?’’
विमल मुसकराते हुए बोला, ‘‘बहुत दिन हो गए, हम ने एकदूसरे से ढंग से बात तक नहीं की… सोचा, कल रविवार है, तो क्यों न आज कुछ समय साथ बैठ कर बातें करें हम.’’
सरिता रूखेपन से बोली, ‘‘क्या बात करें… जो रोज है वही तो रोज चल रहा है. नया क्या है?’’ उसे बारबार यह लग रहा था कि कब विमल सोए, ताकि वह लोकेश से बात कर सके.
आज विमल ने सरिता को अपनी बांहों में प्यार से ले लिया और अपनी शादी की पुरानी बातें याद करने लगा, ‘‘तुम कितना शरमाती थी. मैं तुम्हें अपनी बांहों में लेता था, तो तुम आंखें बंद कर लेती थी.’’
सरिता चिढ़ते हुए बोली, ‘‘क्यों पुरानी बातों को घिस रहे हो? मुझे नींद आ रही है, सोने दो,’’ और फिर वह विमल की बांहों से निकल कर बिस्तर पर मुंह फेर कर सो गई. थोड़ी देर में विमल भी दूसरी तरफ पलट कर सो गया.
लोकेश अब रोज ह्वाट्सएप पर गुड मौर्निग और गुड नाइट के मैसेज और प्यारमुहब्बत की शायरियां भी दिन में कई बार भेजने लगा. दिल की बातें अब दिनभर होने लगीं.
एक दोपहर को किसी ने डोरबैल बजाई. सरिता ने दरवाजा खोला, तो सामने औनलाइन कंपनी वाला खड़ा था.
‘‘जी कहिए,’’ सरिता ने पूछा
‘‘आप का और्डर है,’’ उस आदमी ने कहा.
सरिता ने पैकेट लिया और अपने कमरे में जा कर खोलने लगी. पैकेट में एक प्यारा सा नैकलैस निकला. वह देख कर खुश हो गई, तुरंत उस ने पहना और 2-3 सैल्फी ले कर लोकेश को भेज दीं.
लोकेश देख कर बोला, ‘‘कितनी खूबसूरत लग रही हो… गिफ्ट पसंद आया?’’
‘‘हां, यह गिफ्ट तो बहुत खूबसूरत है.’’
अब सरिता भी लोकेश को फ्लाइंग किस भेजने लगी थी.
‘तुम मुझ गिफ्ट क्यों भेजते हो?’
‘क्योंकि तुम मुझे अच्छी लगती हो और दोस्तों को तो गिफ्ट दिया जाता है, इस में बुराई क्या है?’
‘नहीं, कोई बुराई नहीं है, पर मैं तुम को कोई गिफ्ट नहीं दे पाती, इसलिए…’ इतना कह कर सरिता ने एक सैड वाला इमोजी भेजा.
‘कोई बात नहीं, तुम्हारी हंसी ही मेरा गिफ्ट है. तुम से बात कर के जो मुझे सुकून मिलता है, वही मेरा गिफ्ट है.’
यह बात सुन कर सरिता को लोकेश पर और विश्वास हो गया था कि वह उस का पक्का दोस्त है. अब सरिता घर की एकएक बात लोकेश को सुनाने लगी. उसे अपना हर दुखदर्द बताने लगी.
एक बार लोकेश ने औनलाइन से सरिता को बाथरूम फ्रैशनर भेजा. जब सरिता ने पूछा तो वह बोला, ‘इसे तुम बाथरूम में रखो. इस की खुशबू से बाथरूम महक जाएगा. जैसे तुम हमेशा महकती रहती हो, ऐसे ही बाथरूम भी खुशबू से महके, इसलिए भेजा मेरी जान.’’
यह सुन कर सरिता शरमा गई.
‘जाओ, अभी रखो.’
फोन काट कर सरिता ने बाथरूम में फ्रैशनर रख दिया. उस ने लोकेश को वापस फोन लगाया और बोली, ‘‘यार, आप कितने अच्छे हो. कौन करता है किसी के लिए इतना, जितना तुम मेरे लिए करते हो. मेरे दिल की हर बात सुनते हो, मेरा दर्द भी बांट लेते हो. इतना दूर होते हुए भी मेरे दिल के करीब हो गए हो. मैं तुम्हारा बदला कैसे चुका पाऊंगी…’’
लोकेश बोला, ‘चिंता मत करो, जब भी तुम मिलोगी, तब मुझे ब्याज समेत लौटा देना.’
वे दोनों हंसने लगे. सबकुछ बहुत ही अच्छा चल रहा था. सरिता का बदलाव सभी को अच्छा लग रहा था. कुछ ही महीनों में सरिता के दिलोदिमाग पर अब लोकेश छा गया था.
आज सुबह लोकेश का गुड मौर्निंग के मैसेज के साथ एक वीडियो भी आया. सरिता ने गुड मौर्निंग का मैसेज दिल और पप्पी के साथ भेजा. फिर उस ने वीडियो देखा तो उस की आंखें फटी की फटी रह गईं. उस का प्यार काफूर हो गया. चेहरे का रंग पीला पड़ गया.
रोहन बोला, ‘‘मां, टिफिन दो न…’’ पर सरिता को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. विमल भी कुछ बोल रहा था, पर उसे कुछ नहीं सुनाई दे रहा था.
विमल सरिता को झकझोरते हुए बोला, ‘‘क्या हुआ? रंग पीला क्यों पड़ गया? अभी तो खुश थी, अब चेहरे का रंग क्यों उड़ गया है?’’
सरिता कुछ नहीं बोली, बस फोन पटक कर जल्दीजल्दी रोहन और विमल को टिफिन दिया.
बाद में जब सरिता ने पूरा वीडियो देखा, तो उस की आंखें फटी रह गईं… उस के और उस की बेटी के नहाते हुए वीडियो थे.