‘है लो... कैसी हो सरिताजी?’ दिल का इमोजी बना कर लोकेश ने मैसेंजर पर एक मैसेज भेजा.

सरिता ने भी ‘हैलो’ लिख कर दिल का इमोजी लोकेश को भेजा.

‘तुम्हारे सारे फोटो मैं ने लाइक किए हैं. सच में तुम बहुत ही खूबसूरत हो,’ लोकेश ने लिखा.

सरिता ने ‘थैंक्स’ मैसेज के साथ स्माइली इमोजी भेजा.

लोकेश हमेशा सरिता की खूबसूरती की तारीफ करता रहता था. सरिता को भी अपनी तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता था.

आज पति विमल के औफिस जाने के बाद सरिता बच्चों को स्कूल भेज तुरंत ही फेसबुक पर लोकेश का इंतजार करने लगी, पर आज वह औनलाइन नहीं आया.

शाम को पति और बच्चे भी घर आ गए. आज सरिता का काम में मन नही लग रहा था. शाम को वह चिड़चिड़ करने लगी.

विमल ने पूछा, ‘‘आज इतनी गुस्से में क्यों हो सरिता?’’

‘‘तुम को तो मेरी कोई चिंता ही नहीं है. कभी कोई गिफ्ट ही ला कर दे दिया करो या मेरे साथ कुछ समय ही बिता लिया करो. बस, घर की कामवाली हूं. घर पर दिनभर काम करतेकरते थक जाती हूं मैं भी.’’

‘‘अरे, अपने 2 ही बच्चे हैं. दिन में दोनों स्कूल चले जाते हैं, फिर दिन में आराम कर लिया करो. बेटी गुनगुन अब 15 साल की हो गई है. उस की थोड़ी मदद ले लिया करो.’’

‘‘हां, तुम तो बस मुझे ऐसे ही समझाया करो.’’

‘‘आओ, हमारे साथ तुम भी खाना खा लो, नाराजगी छोड़ो अब. खाने के बाद गुनगुन के साथसाथ मैं भी किचन समेटने में तुम्हारी मदद कर दूंगा.’’

सरिता भी सब के साथ खाना खाने बैठ गई. खाने के बाद विमल ने थोड़ा काम किया और बिस्तर पर जा कर सो गया. जब सरिता सोने गई, तो विमल के खर्राटे शुरू हो गए थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...