पढ़िए सबसे बेस्ट अधूरी प्रेम कहानी हिंदी में सरस सलिल एक ऐसी पत्रिका है जो आपको अन्य आर्टिकल के साथ-साथ नई-नई हिंदी कहानियां पढ़ने को मौका भी देती है. कहानियां भी ऐसी जो आपको आपकी निजी जिंदगी से जोड़ सके. तो आज हम कुछ ऐसी ही कहानियों की बात करें जिसमें केवल प्यार की अधूरी कहानियां शामिल होगी. जो कहानी प्यार के एंगल से शुरु हुई हो और प्यार के अधूरे होने पर ही खत्म हो. प्यार की अधूरी कहानियों में सिर्फ दो प्रेमी का अधूरा प्यार दिखाया जाएगा.
1. बेवफाई : अनाथ रमइया को कैसे हुई जेल
रमइया गरीब घर की लड़की थी. सुदूर बिहार के पश्चिमी चंपारण की एक छोटी सी पिछड़ी बस्ती में पैदा होने के कुछ समय बाद ही उस की मां चल बसीं. बीमार पिता भी दवादारू की कमी में गुजर गए.
अनाथ रमइया को दादी ने पालपोस कर बड़ा किया. वे गांव में दाई का काम करती थीं. इस से दादीपोती का गुजारा हो जाया करता था.
रमइया जब 7 साल की हुई, तो दादी ने उसे सरकारी स्कूल में पढ़ने भेजा, पर वहां उस का मन नहीं लगा. वह स्कूल से भाग कर घर आ जाया करती थी. दादी ने उसे पढ़ाने की बहुत कोशिश की, पर हठीली पोती को नहीं पढ़ा पाईं.
रमइया अब 16 साल की हो गई. चिकने बाल, सांवली रंगत और बड़ीबड़ी पनीली आंखों में एक विद्रोह सा झलकता हुआ.
पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2. अधूरे जवाब: क्या अपने प्यार के बारे में बता पाएगी आकांक्षा?
कैफे की गैलरी में एक कोने में बैठे अभय का मन उदास था. उस के भीतर विचारों का चक्रवात उठ रहा था. वह खुद की बनाई कैद से आजाद होना चाहता था. इसी कैद से मुक्ति के लिए वह किसी का इंतजार कर रहा था. मगर क्या हो यदि जिस का अभय इंतजार कर रहा था वह आए ही न? उस ने वादा तो किया था वह आएगी. वह वादे तोड़ती नहीं है...