सत्ते. सब उसे इसी नाम से बुलाया करते थे. उसे नहीं मालूम था कि उस का असली नाम सत्येंद्र है. उस ने सब के मुंह से सत्ते ही सुना है. उस के साथ छोटेबड़े 5 लड़के थे, 2 लड़कियां थीं और भाभीचाची थीं.