बड़े अरमान से जरीना ने करीम से निकाह किया था. किसे पता था कि मुहब्बत के दो बोल सुनना तो दूर, वह ससुराल में सब के पैरों की जूती बन कर रह जाएगी.