कहते प्यार दीवाना, अंधा और परवाना होता है. जो ना समाज देखता है न घर न परिवार जिस पर दिल हार बैठे उसी से जिंदगी भर के लिए जुड़ गए. लेकिन जब प्यार लड़के और लड़की के बीच हो तो दुनिया सब्र करके बैठती है. कि दो प्यार करने वाले मिल गए. लेकिन जब बात आए कि एक लड़की ने लड़की से ब्याह रचा लिया. तो सबके मुंह खुले के खुले रह जाते है और ऐसा ही एक चौंका देने वाली शादी बिहार में हुई है. जहां एक मामी ने अपनी ही भांजी के साथ साथ फेरे ले लिए.
View this post on Instagram
बिहार के गोपालगंज में एक मामी व भांजी का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने एक साथ जीने व मरने की कसमें खा लीं. मामी और भांजी ने एक दूसरे के साथ शादी मंदिर में की. अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. मामी-भांजी की शादी की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामी और भांजी ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं.
बता दें, कि दोनों महिला पहले से शादीशुदा हैं. बताया जा रहा है कि शोभा कुमारी और उनकी भांजी सुमन कुमारी दोनों शादीशुदा हैं. पिछले तीन साल से दोनों महिलाओं के बीच प्यार चल रहा था. सोमवार को घर से भागकर दोनों ने रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली. शादी करनेवाली लड़की की मामी शोभा कुमारी ने बताया कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था. इसके बाद उन लोगों ने आज एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया. बता दें इस अनोखी शादी का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. लेकिन इस शादी ने सबको चौंका कर रख दिया है, क्योंकि अबतक एक लड़की ने लड़की से शादी कर ली ये देखा जाता था, लेकिन एक मामी ने ही अपनी भांजी को जीवन भर का हमसफर चुन लिया. ये चौंका देने वाला था.