क्रिकेटर्स को बहुत बड़ी सेलिब्रिटी माना जाता है, जितना वह अपने खेल को लेकर मशूहर होते हैं, उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनें रहते हैं. पर्सनल लाइफ में ये सभी खिलाड़ी गाजेबाजे के साथ दुल्हे बने और अपनी दुल्हिनयां भी चुन चुके है.
View this post on Instagram
भारत के किसी क्रिकेटर ने किसी बौलीवुड हसीना को अपना दिल दियां तो किसी ने विदेशी मेम को दुल्हन चुना. भारत के कई खिलाड़ियों की वाइफ गौरी मेम हैं. हालांकि कोई इस रिश्ते को बखूभी निभा पाया तो कोई एकदूसरे से जुदा हो गया. हाल ही में अपने तलाक को लेकर हार्दिक पांड्या सुर्खियों में हैं. वेे और उनकी पत्नी नताशा जो एक बच्चे के पैरेंट भी हैं, दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया है. लेकिन हार्दिक ने भी एक विदेशी महिला को पत्नी को चुना था. ऐसे ही और भी क्रिकेटर्स है जो विदेशी मेम पर दिल लुटा बैठे.
हार्दिक पांड्या–नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या एक बच्चे के पिता है इन दिनों उनका नताशा से तलाक चल रहा है. हार्दिक हाल में अकेले अंबानी की शादी में भी नजर आए थे. जहां सबकी नजरे हार्दिक पर टिकी हुई थी. नताशा मूल रुप से विदेशी हैं. वह सर्बिया की रहने वाली है. हार्दिक और नताशा के लव अफेयर काफी सुर्खियो में रहे थे. उनका कई बार मैदान में लव एंगल नजर आया है. लेकिन अब एकदूसरे से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. नताशा पेशे से एक मौडल और एक्ट्रेस है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने सेप्रेशन की डिटेल्स लिखी है.