क्रिकेटर्स को बहुत बड़ी सेलिब्रिटी माना जाता है, जितना वह अपने खेल को लेकर मशूहर होते हैं, उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनें रहते हैं. पर्सनल लाइफ में ये सभी खिलाड़ी गाजेबाजे के साथ दुल्हे बने और अपनी दुल्हिनयां भी चुन चुके है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

भारत के किसी क्रिकेटर ने किसी बौलीवुड हसीना को अपना दिल दियां तो किसी ने विदेशी मेम को दुल्हन चुना. भारत के कई खिलाड़ियों की वाइफ गौरी मेम हैं. हालांकि कोई इस रिश्ते को बखूभी निभा पाया तो कोई एकदूसरे से जुदा हो गया. हाल ही में अपने तलाक को लेकर हार्दिक पांड्या सुर्खियों में हैं. वेे और उनकी पत्नी नताशा जो एक बच्चे के पैरेंट भी हैं, दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया है. लेकिन हार्दिक ने भी एक विदेशी महिला को पत्नी को चुना था. ऐसे ही और भी क्रिकेटर्स है जो विदेशी मेम पर दिल लुटा बैठे.

 हार्दिक पांड्या–नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पांड्या एक बच्चे के पिता है इन दिनों उनका नताशा से तलाक चल रहा है. हार्दिक हाल में अकेले अंबानी की शादी में भी नजर आए थे. जहां सबकी नजरे हार्दिक पर टिकी हुई थी. नताशा मूल रुप से विदेशी हैं. वह सर्बिया की रहने वाली है. हार्दिक और नताशा के लव अफेयर काफी सुर्खियो में रहे थे. उनका कई बार मैदान में लव एंगल नजर आया है. लेकिन अब एकदूसरे से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. नताशा पेशे से एक मौडल और एक्ट्रेस है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने सेप्रेशन की डिटेल्स लिखी है. 

युवराज सिंह–हेजल कीच

क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी गौरी मेम को अपना जीवन साथी चुना. उन्होंने साल 2016 में हेजल कीच से शादी की. जिसके बाद हेजल ने “गुरबसंत कौर” नाम अपनाया. ये नाम शादी के टाइम उन्हे एक संत ने दिया था. हालांकि हेजल कीच एक ब्रिटिश मौडल है. हेजल ने इंडियन फिल्मों में एक्टिंग की है. वे बौडीगार्ड फिल्म से फेमस हुई थी. उन्होंने इस फिल्म सलमान खान और करीना कपूर के साथ काम किया था. हेजल और युवराज एक बेहतर हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे है. दोनों के दो बच्चे हैं. cricket

शिखर धवन-आयशा मुखर्जी

शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी हैं. वे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की एक्स वाइफ हैं और शिखर के बेटे जोरावर की मां हैं. आयशा मुखर्जी औस्ट्रेलिया में रहती हैं और वे एक ट्रेंड बौक्सर हैं. शिखर धवन और आयशा ने शादी के 11 साल बाद अलग होने का फैसला किया था. शिखर धवन भारतीय टीम के ओपनर है. आयशा शिखर से उम्र में 10 साल बड़ी थी. दोनों फेसबुक के जरिए एकदूसरे के करीब आए था. शिखर को विदेशी दुल्हन मिली थी.

 इरफान पठान-सफा बेग

क्रिकेट से सन्यास ले चुके इरफान पठान की बेगम भी विदेशी है, उन्होंने ने भी अपना जीवनसाथी एक विदेशी मेम को चुना. इरफान ने मैच में गेंदबाजी के खूब जलवे बिखरे साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ में शानदार पारी खेल विदेशी वुमन को अपनी वाइफ बनाया. इरफान की पौपुलरेटी से उनकी पत्नी सफा बेग उनके प्यार में पढ़ गई जो कि सउदी अरब की एक मौडल हैं . दोनों ने अपनी लव लाइफ को मीडिया से छुपा कर रखा और 4 फरवरी 2016 को एक दूसरे से शादी की.

शादी के बाद सफा बेग मीडिया की लाइमलाइट और मौडलिंग से दूर हो गई. इरफान और सफा आज अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे है. दोनो की मुलाकात दुबई में हुई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...