हीरोइन आलिया भट्ट की सौतेली बड़ी बहन पूजा भट्ट भी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं. उन के चाहने वालों की तादाद भी आलिया भट्ट या किसी दूसरी हीरोइन से कम नहीं थी. मानने वाले मानते हैं कि पूजा भट्ट जैसी सादगी वाली लेकिन सैक्सी हीरोइनें फिल्म इंडस्ट्री में न के बराबर हुई हैं. पूजा भट्ट ने गिनीचुनी फिल्में ही की थीं और फिर उन्होंने फिल्मों को ‘बायबाय’ कह दिया था.
वही पूजा भट्ट कुछ दिन पहले फिर चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी का यह राज उजागर किया था कि उन का भी एक बौयफ्रैंड था जिस के साथ वे कुछ दिन लिवइन में रही थीं.
पूजा भट्ट ने उस बौयफ्रैंड का नाम तो नहीं बताया लेकिन यह जरूर बताया कि वह अव्वल दर्जे का शराबी था और आएदिन नशे में उन के साथ मारपीट करता था.
बकौल पूजा भट्ट जब उन्होंने इस हकीकत को अपनी जानपहचान वालों से साझा किया तो उन्होंने पूजा को ही निशाने पर ले लिया कि वे क्यों शराबी बौयफ्रैंड के साथ रहते हुए उस की ज्यादतियां झेलती रहीं जबकि वे महेश भट्ट जैसे नामी फिल्ममेकर और डायरैक्टर की बेटी हैं?
इस पर पूजा भट्ट का जवाब यह था कि एक बड़े आदमी की बेटी होने से यह दुख कम नहीं हो रहा था और लोग जब सच बोलते हैं तो अपनों से ही घिर जाते हैं.
जाहिर है कि शराबी बौयफ्रैंड माशूका को कोई सुख नहीं दे सकता, उलटे वह उस के प्यार और भलमनसाहत का नाजायज फायदा ही उठाता है. फिर क्यों लड़कियां किसी शराबी को अपना बौयफ्रैंड या आशिक बनाती हैं? इस बात का अमीरीगरीबी, जातपांत या छोटेबड़े से कोई ताल्लुक नहीं है सिवा फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के इस गाने को दोहराने के कि ‘दिल तो है दिल, दिल का एतबार क्या कीजे...’