अमूमन गर्भवती महिलाएं आठवें महीने तक न तो सही से चल पाती हैं और ना ही कोई भारी काम कर पाती हैं क्योंकि आठवां और नौवां महीना बेहद ही नाजुक होता है. कभी भी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. उस वक्त ज्यादातर महिलाएं आराम चाहती हैं. वर्किंग वुमन हैं तो ऑफिस जाना बंद कर देती हैं. मैटर्निंटी लीव पर जाती हैं, लेकिन यहां हम जिसकी महिला की बात कर रहे हैं उसके बारे में जानकर हैरानी ही होगी. आखिर कैसे कोई नौंवे महीने में रेस लगा सकता है. डिलीवरी से मात्र एक महीने पहले रेस में भाग लेकर रिकॉर्ड कायम किया. ये खबर पुरानी जरूर है लेकिन हिम्मत के नजरिए से शायद हर महिला को इनके बारे में जानना चाहिए.

दरअसल हम बात कर रहे हैं 30 साल की माकेना माइलर की, जो कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी की रहने वाली हैं और काफी तेज धाविका हैं. माकेना माइलर नौ महीने की गर्भवती हैं और उन्होंने 5.17 मिनट में एक मील पूरा किया... हालांकि ये बच्चे और मां के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है, लेकिन डेली मेल में छबे खबर के मुताबिक माकेना ने इसकी पूरी ट्रेनिग ली. प्रशिक्षकों के संरक्षण में रह कर रोज प्रैक्टिस किया उसके बाद किया ये कमाल. माकेना ने गर्भावस्था को अपने प्रशिक्षण के आड़े नहीं आने दिया.
2020 में अपनी पहली गर्भावस्था के दौरान प्रशिक्षण की दिनचर्या को जारी रखा - जिसमें उसने पांच मिनट और 25 सेकंड में एक मील पूरा किया 'सिर्फ यह देखने के लिए कि क्या यह संभव है.

रनर वर्ल्ड के अनुसार, एक पेशेवर एथलीट होने के बावजूद, माकेना ने कहा कि बहुत से लोगों ने उन्हे ऐसा करने से मना किया, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने जज्बे को कायम रखा. उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि गर्भावस्था के दौरान प्रशिक्षण लेना काफी सामान्य बात है, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो सोचते हैं कि यह सामान्य नहीं है.
माकेना ने आगे कहा- मुझसे लोग पूछ रहे थे कि नौ महीने की गर्भवती होने के दौरान मैं ऐसा कैसे कर सकती हूं, जबकि अन्य महिलाएं मुश्किल से सोफे से उठ पाती हैं.
उन्होंने बताया कि इसका बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप गर्भवती होने से पहले अपने शरीर को कैसे मजबूत बनाती हैं - मैं गर्भावस्था से पहले भी दौड़ रही थी जिससे मुझे मदद मिली और मैं ये कर पाई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...