कोरोना संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के उपनगर कटघोरा से एक परिवार आज पिकनिक मनाने  केंदई  जल प्रपात चला गया. जहां असामयिक दुर्घटना में  डूबने से युवकों की दुखद मृत्यु हो गई. वही साथ में  पास ही खड़ी पत्नी और बहन अपनी आंखों से इस दुखद घटना को देखती रह गई और कुछ भी नहीं कर सकी. दरअसल, हुआ यह कि छोटा भाई पानी में खड़ा हुआ था और बड़ा भाई चंद कदम दूर खड़ा होकर के मोबाइल से सेल्फी वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा था.

इसी दरमियान पानी में खड़े छोटे भाई का पैर फिसला असंतुलित होकर वह  पानी में डूबने लगा, उसे डूबता देख सेल्फी लेने की तैयारी कर रहा बड़ा भाई घबराया और उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी जबकि उसे तैरना नहीं आता था, छोटे भाई को बचाने के फेर में दोनों भाई देखते ही देखते पानी की गहराई में चले गए और पत्नी और उनकी बहन आंसू बहाते रोती रह गईं. लोगों को पुकारा ... मगर मदद के लिए जब तक लोग आते एक बड़ी घटना घटित हो चुकी थी.

ss

ये भी पढ़ें- कोरोना: स्वच्छता अभियान में जुटी महिलाएं इंसान नहीं हैं!

हाल ही में हुआ था विवाह!

कोरबा जिला के कटघोरा बस स्टैंड में अशोक वस्त्र एक कपड़े की दुकान है इसी परिवार के  होनहार युवक पीयूष  अपने भाई पत्नी और बहन के साथ पिकनिक मनाने क्षेत्र में प्रसिद्ध केंदई जल प्रपात गया. यहीं चार  4 सदस्यों में से  दो की डूबकर मौत हो गई . दोनों सगे भाई थे एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. इनमे एक विवाहित था जबकि दूसरा मृतक का  छोटा भाई . मृतकों का नाम पीयूष गोयल और आयुष गोयल हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...