सेक्स के ये विचित्र और मजेदार चलन आपको अचरज से भर देंगे. आइए इन पर एक नजर डालें.

महिलाओं का मास्टबेशन बार

टोकियो के शीबाया जिले में मौजूद लव जूल महिलाओं को समर्पित लव व सेक्स बार है. यह बार महिलाओं को तनावमुक्त होकर कौकटेल के साथ गपशप करने की जगह देता है, साथ ही रंगीन सेक्स टौयज की बड़ी रेंज उपलब्ध कराता है. यहां पुरुषों का प्रवेश वर्जित है. वे यहां सिर्फ तभी आ सकते हैं, जबकि वे किसी महिला के साथ हों. इसका उद्देश्य फीमेल मास्टबेशन (हस्तमैथुन) को लेकर जापानी संस्कृति में मौजूद वर्जना को तोड़ने में सहायता करना है.

500 लोगों का विलासोत्सव

शायद 499 लोगों का विलासोत्सव (और्जी) का विश्व कीर्तिमान काफी नहीं था. इसलिए जापान ने 500 लोगों को इकट्ठा कर इसका एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. चूंकि जापान के लोग स्मार्ट उद्यमी भी हैं, उन्होंने इसकी एक डीवीडी भी बनाई, जिसे खरीदा जा सकता है.

आईबौल-लिकिंग

इसे औक्यूलोलिंक्टस के नाम से भी जाना जाता है. यह जापान में कामुकता को उकसाने का लोकप्रिय माध्यम बन गया है. यह पहली बार तब सामने आया, जब एक स्कूल ने पाया कि बच्चे स्कूल में आई-पैचेस पहनकर आ रहे हैं. 12 वर्ष के एक तिहाई बच्चे इसमें संलिप्त पाए गए. माना जा रहा है कि यह चलन एक जापानी बैंड बौर्न के एक म्यूजिक वीडियो से प्रेरित है.

नीदरलैंड्स को सलाम

शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को सेक्शुअल अंतरंगता का अनुभव देने के लिए हौलैंड सरकार ने उन्हें मासिक वजीफा देना शुरू किया है, ताकि वे ऐम्स्टरडम के रेड लाइट इलाके डि वौलेन की वेश्याओं के पास जा सकें. जर्मनी भी वयस्क सहचर्य के लिए विकलांगों को सब्सिडी देता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...