कप्ल्स के लिए ये बहुत जरूरी है कि इंटीमेसी में गलतियां न हो, अगर ऐसा होता है तो रिश्ते टूट सकते है. क्योकि यह कपल्स के लिए एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताने और एक दूसरे को जानने का एक बहुत ही सेंसिटिव तरीका है. लेकिन अगर आप इंटीमेट करते वक्त वही गलतियां बारबार दोहरा रहे है तो ये आपके रिश्ते के लिए बेहतर नहीं है और एक अच्छा सैक्स वहीं जो आपको और्गेज्म तक पहुंचा दें. और्गेज्म पूरे शरीर की शारीरिक खुशी और उत्तेजना की भावना है, जो कि सेक्स के दौरान उसके क्लाइमेक्स पर प्राप्त होती है. तो और्गेज्म तक पहुंचने के लिए ये गलतियां न करें.
View this post on Instagram
1. जल्दी न करें
सैक्स का आनंद लेना चाहिए और जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. स्पीड को स्लो करके और उस पल का आनंद लेकर, कपल्स अपनी इंटिमेसी और सैक्स के प्लेजर को बढ़ा सकते हैं.
2. स्वार्थी होना
सिर्फ अपनी जरूरतों का ध्यान करना, अपने कंफर्ट पर जोर देना मतलबी कहलाता है. तो अगर आप अपने पार्टनर के साथ स्वार्थी नहीं होना चाहते है तो उसके बारे में जरूर सोचे. इससे दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे की खुशी और संतुष्टि को महत्व देना चाहिए.
3. दूसरों से तुलना करना
अपनी सैक्स लाइफ की तुलना दूसरों से करने से अनावश्यक दबाव और असंतोष पैदा हो सकता है. हर अलग है और जो एक के लिए काम करता है वह दूसरे के लिए काम नहीं कर सकता है. तुलना करने के बजाय, कपल्स को अपनी इच्छाओं पर ध्यान देना चाहिए.
4. सुरक्षा की अनदेखी
सैक्स के दौरान सुरक्षा का उपयोग न करने से अनचाही प्रग्नेंसी और यौन संक्रमण हो सकता है. तो सेफ्टी हमेशा पहले होनी चाहिए.